नई दिल्ली: आचार संहिता उल्लंघन मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुनाव आयोग ने क्लीन चिट दे दी है. महाराष्ट्र के वर्धा में राहुल गांधी को लेकर दिए बयान के मामले में चुनाव आयोग ने फैसला सुनाते हुए कहा है कि पीएम ने आचार संहिता का उल्लंघन नहीं किया. बता दें कि कांग्रेस ने आयोग से शिकायत की थी.





बता दें कांग्रेस ने आयोग से शिकायत की थी कि एक अप्रैल को महाराष्ट्र के वर्धा में एक रैली के दौरान पीएम ने राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव मुद्दा उठाया था. कांग्रेस की शिकायत के मुताबित पीएम ने कहा कि कांग्रेस बहुसंख्यक आबादी वाले इलाकों से हटकर वहां चुनाव लड़ रही है जहां बहुसंख्यक आबादी माइनॉरिटी में हैं. कांग्रेस ने यह शिकायत पांच अप्रैल को की थी.