नई दिल्लीः नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार को लेकर चुनाव आयोग का आदेश आ गया है. राजीव कुमार ने राहुल गांधी के 72000 रुपये सालाना देने वाले बयान पर टिप्पणी करते हुए उस पर सवाल उठाए थे. इसके बाद कांग्रेस पार्टी ने चुनाव आयोग से राजीव कुमार के बयान की शिकायत की थी. चुनाव आयोग ने राजीव कुमार सिंह से जवाब मांगा था.


चुनाव आयोग राजीव कुमार के जवाब से संतुष्ट नहीं हुआ और उसके बाद उनको भविष्य में इस तरीके का बयान नहीं देने की सलाह दी है. चुनाव आयोग ने राजीव कुमार से कहा कि आयोग उम्मीद करता है कि भविष्य में राजीव कुमार इस तरीके का कोई बयान नहीं देंगे. हालांकि राजीव कुमार ने अपने बयान पर कहा था कि उनके बयान को नीति आयोग की राय नहीं माना जाना चाहिए. ये उनकी निजी राय थी.


नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने राहुल गांधी की ओर से घोषित न्यूनतम आय योजना को चुनावी वादा बताया था और कहा था कि इसे पूरा नहीं किया जा सकता है. दरअसल राजीव कुमार ने कांग्रेस के इस वादे की आलोचना करते हुए इसे अर्थव्यवस्था के लिये नुकसानदायक बताया था.


27 मार्च को खबर आई थी कि कांग्रेस पार्टी की ओर से घोषित न्यूनतम आय के चुनावी वादे पर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार की प्रतिक्रिया को लेकर चुनाव आयोग ने नोटिस भेजा है. बयान को लेकर आयोग ने विस्तृत जानकारी मांगी. चुनाव आयोग ने राजीव कुमार की प्रतिक्रिया को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए इस मामले पर संज्ञान लिया.


राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, आडवाणी का जिक्र कर दिया विवादित बयान


Loksabha Election 2019: बीजेपी 8 अप्रैल को जारी करेगी अपना घोषणापत्र

PM Modi On ABP: पीएम मोदी के इंटरव्यू की Full Transcript, पढ़ें शब्दशः

PM Modi on ABP:SP-BSP गठबंधन पर बोले PM मोदी, 'लोकतंत्र में चुनौती होनी चाहिए'