बेंगलुरू में करीब 10 हजार वोटर आई कार्ड बरामद, बीजेपी-कांग्रेस एक दूसरे पर लगा रहे आरोप
कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने कल रात इसी मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र से जुड़े इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
बेंगलुरू: कर्नाटक में मतदान के तीन दिन पहले बेहद सनसनीखेज खबर आयी है. बेंगलुरू के जलाहल्ली इलाके के एक घर से करीब 10 हजार वोटर आईडी कार्ड बरामद हुए हैं. इतनी संख्या में वोटर आई कार्ड मिलने पर प्रशासन से लेकर चुनाव आयोग तक में हड़कंप मच गया है. चुनाव आयोग जहां जांच में जुटा है वहीं इस मुद्दे पर राजनीतिक पार्टियों में आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया है. कांग्रेस इस मुद्दे पर रात में प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर आरोप लगाया औऱ बुधवार को दिल्ली में चुनाव आयोग के यहां शिकायत भी दर्ज करा आयी है. वहीं बीजेपी ने इसे राज्य में सत्ता पर काबिज कांग्रेस की साजिश कहा. कर्नाटक मे ं12 मई को वोट पड़ने हैं औऱ नतीजे 15 को आने हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक 9 हजार 746 वोटर आईडी मिले हैं जिसकी जांच हो रही है. बीजेपी कह रही है कि कांग्रेस उम्मीदवार के फ्लैट से फर्जी वोटर आईडी मिले हैं. कर्नाटक की जनता औऱ चुनाव को बदनाम करने के आरोप में कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर का इस्तीफा मांगा. बीजेपी ने बादामी से सिद्धारमैया का नामांकन रद्द करने की भी मांग की है.
आरोपों पर पलटवार करते हुए कांग्रेस बीजेपी की महिला नेता पर आरोप लगा रही है. कांग्रेस का कहना है कि जिस घर से फर्जी वोटर आईकार्ड मिले हैं वो बीजेपी की महिला नेता का है. बीजेपी का कहना है कि इस इस घर घर में बीजेपी की महिला नेता का दत्तक पुत्र रहता है.
कर्नाटक के मुख्य चुनाव अधिकारी संजीव कुमार ने कल रात इसी मामले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि हमने बेंगलुरु के आरआर नगर के एक फ्लैट से 9,746 फर्जी मतदाता पहचान पत्र बरामद किए हैं. फर्जी मतदाता पहचान पत्र से जुड़े मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. ये एक गंभीर मसला है.