दूसरा चरण: 29 उम्मीदवारों के पास है पीएचडी की डिग्री, 26 कैंडिडेट कभी स्कूल नहीं गए
Lok Sabha Election 2019: चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एडीआर ने उम्मीदवारों के चुनावी हलफनामों का अध्ययन करके ये जानकारी दी है.
Lok Sabha Election 2019: 18 अप्रैल यानी कल 17वीं लोकसभा चुनने के लिए 13 राज्यों की 95 सीटों पर मतदान होगा. चुनाव सुधार के लिए काम करने वाली संस्था एडीआर ने दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 1644 में से 1590 के चुनावी हलफनामों का अध्ययन किया है. एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 29 उम्मीदवार पीएचडी हैं. वहीं 26 उम्मीदवार ऐसे भी जो कभी स्कूल नहीं गए.
एडीआर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि 1590 में से 29 उम्मीदवारों ने अपने पास पीएचडी की डिग्री होने की जानकारी की जानकारी दी है. इस चरण के 262 उम्मीदवार पोस्ट ग्रेजुएट हैं. 244 उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई की है. एडीआर ने बताया कि 221 उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन की प्रोफेशनल डिग्री हासिल की है.
दूसरे चरण के 1590 में से 223 उम्मीदवारों ने 12वीं क्लास तक पढ़ाई की है. 249 उम्मीदवार 10वीं पास हैं, जबकि 150 उम्मीदवारों ने 8वीं तक ही पढ़ाई की है. 75 उम्मीदवार सिर्फ 5वीं तक पढ़ाई कर पाए हैं.
एडीआर ने चुनावी हलफनामों के आधार पर बताया है कि 35 उम्मीदवारों 5वीं से कम पढ़ाई करने की जानकारी दी है, जबकि 26 उम्मीदवार ऐसे हैं जो कभी स्कूल नहीं गए. 67 उम्मीदवारों की एजुकेशन के बारे में कोई साफ जानकारी नहीं मिल पाई है. 9 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने अपनी एजुकेशन के बारे में जानकारी नहीं दी है.
दूसरा चरण: कांग्रेस के 43 फीसदी और बीजेपी के 31 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं
दूसरा चरण है बीजेपी के लिए सबसे मुश्किल, 97 में 55 सीटों पर कभी जीत नहीं मिली
दूसरा चरण: 97 में से AIADMK को 37, तो बीजेपी को 27 सीटों पर मिली थी जीत