Lok Sabha Election 2019: 11 अप्रैल को पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों पर वोटिंग हो रही है. इन 91 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए 1279 पर्चा दाखिल किया है. एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक राइट्स नाम की संस्था ने 1279 में 1266 उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के बारे में जानकारी दी है. एडीआर की रिपोर्ट की मानें तो 1279 में से 29 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने पीएचडी की डिग्री हासिल की है, जबकि 66 उम्मीदवार निरक्षर हैं.


एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक 239 उम्मीदवारों के पास पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री है. 150 उम्मीदवार ऐसे हैं जो कि ग्रेजुएट प्रोफेशनल हैं. 201 उम्मीदवारों ने ग्रेजुएशन किया है. 161 उम्मीदवारों ने 12वीं क्लास तक पढ़ाई की है.


रिपोर्ट में बताया गया है कि 1279 में से 240 उम्मीदवार 10वीं पास हैं. 65 उम्मीदवारों ने 8वीं पास की है. 60 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्होंने पांचवी क्लास तक पढ़ाई की है. 19 उम्मीदवार ऐसे हैं जो कि स्कूल तो गए, लेकिन 5वीं क्लास तक पढ़ाई नहीं की.



1279 में से 66 उम्मीदवार निरक्षर हैं, जिसका मतलब हुआ कि उनके पास कोई भी शैक्षणिक योग्यता नहीं है. हालांकि 36 उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता के बारे में साफ तौर पर जानकारी नहीं मिली है. चुनाव लड़ रहे 13 उम्मीदवारों की पढ़ाई के बारे में कोई भी जानकारी इस रिपोर्ट में नहीं बताई गई है.