मुंबई: महाराष्ट्र के मंत्री एकनाथ शिंदे को विधानसभा में शिवसेना का नेता चुन लिया गया है. उनके नाम का प्रस्ताव पार्टी के चीफ उद्धव ठाकरे के बेटे और पार्टी विधायक आदित्य ठाकरे ने रखा. खुद ठाकरे का नाम भी इस पद के लिये चर्चा में था. दादर इलाके में स्थित पार्टी दफ्तर ‘सेना भवन’ में नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक में शिंदे के नाम की घोषणा की गई.


पार्टी सूत्रों ने बताया कि पार्टी प्रमुख और आदित्य के पिता उद्धव ठाकरे अपने बेटे को शिवसेना विधायक दल का प्रमुख बनाए जाने के इच्छुक नहीं थे. इससे पहले चर्चा थी कि आदित्य ठाकरे का शिवसेना विधायक दल का नेता चुना जाना तय है.


महाराष्ट्र: BJP-शिवसेना में 50-50 फॉर्मूले पर तकरार बरकरार, राउत बोले- कोई हमें बच्चा पार्टी न समझे


वहीं, इस बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने बीजेपी के प्रति उनकी पार्टी के रुख में नरमी की खबरों को अफवाह बताया है. महाराष्ट्र में शिवसेना बीजेपी के साथ सत्ता में बराबरी की हिस्सेदारी की मांग कर रही है. राउत ने कहा है कि शिवसेना के इस रुख में नरमी के लेकर मीडिया के एक वर्ग में आईं खबरें अफवाह हैं.


शिवसेना में संभावित फूट की खबरों को भी राउत ने निराधार बताया है. राउत ने कहा, “जो लोग अफवाहें फैला रहे हैं कि शिवसेना के 23 विधायक भाजपा के संपर्क में हैं तो वे शायद आदित्य ठाकरे का नाम लेना भूल गए होंगे और वे केवल 23 विधायकों का नाम ही क्यों ले रहे हैं, पूरे 56 विधायकों के नाम क्यों नहीं ले रहे?”


यह भी पढ़ें-


महाराष्ट्र: BJP-शिवसेना में 50-50 फॉर्मूले पर तकरार बरकरार, राउत बोले- कोई हमें बच्चा पार्टी न समझे


पटेल की जयंती: प्रियंका बोलीं- RSS के सख्त खिलाफ थे पटेल, BJP के श्रद्धांजलि देने से खुशी होती है


अब जम्मू-कश्मीर और देश के दूसरे राज्यों में कोई फर्क नहीं, जानें आज से क्या कुछ बदल गया है


Chhath puja 2019: आज नहाय-खाय के साथ होगी आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत