Assembly Elections 2022: पांच राज्यों के चुनावी रण की तारीखों का ऐलान शनिवार को चुनाव आयोग ने कर दिया है. उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में चुनाव होंगे. मणिपुर में दो चरणों में जनता वोट डालेगी. जबकि मणिपुर, उत्तराखंड और गोवा में एक ही चरण में मतदान कराए जाएंगे. चुनाव आयोग के एलान के बाद बीजेपी समेत देश की तमाम पार्टियों ने प्रतिक्रियाएं देते हुए एक-दूसरे पर कटाक्ष किया और जीत के दावे किए. आइए आपको बताते हैं कि किस नेता ने क्या कहा. 


देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, आज चुनाव आयोग ने पांच राज्यों के चुनावों की घोषणा की है. विधानसभा चुनाव एक प्रदेश के विकास और समृद्धि के साथ-साथ सशक्त राष्ट्र के स्तंभ भी होते हैं. केंद्रीय चुनाव आयोग ने जनता की सुरक्षा के लिए कुछ जरूरी निर्णय लिए हैं, जिनका हम दिल से स्वागत करते हैं. इनका पालन करना सभी राजनीतिक दलों की सामूहिक ज़िम्मेदारी है. मुझे यकीन है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीजेपी की प्रदेश सरकारों के विकास और जनकल्याणकारी कार्यों पर जनता अपना विश्वास जताकर फिर मौका देगी.


Uttar Pradesh Election 2022 Date: उत्तर प्रदेश में सात चरणों में डाले जाएंगे वोट, जानें कब-कब होगा मतदान और किस दिन आएंगे नतीजे


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, चुनाव आयोग ने देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा की है. प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश पिछले 5 वर्षों में बदलाव और विकास की एक नई राह पर चला है.


यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा कि रैलियां चुनाव आयोग के गाइडलाइंस के तहत होंगी. जैसा भी कहा है वैसा उसका पालन किया जाएगा. अखिलेश यादव ने जो कहा है कि हम छोटी पार्टी हैं और जिस तरीके का बयान आया है उससे साफ है कि चुनाव से पहले ही वो अपनी हार मान चुके हैं.


Assembly Election 2022 Date: पांच राज्यों में चुनावी शंखनाद, 10 मार्च को नतीजे, जानें यूपी-पंजाब-उत्तराखंड-गोवा और मणिपुर में कब पड़ेंगे वोट


यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कहा, पहली बार ऐसा हो रहा है कि कोविड के समय पर इलेक्शन हो रहा है और इलेक्शन कमीशन ने तमाम नियम बनाएं हैं. अगर वर्चुअल रैली के लिए हम जाएंगे उसके लिए कहीं ना कहीं इलेक्शन कमीशन को सोचना चाहिए.  जिन पॉलिटिकल पार्टीज और पार्टीज के वर्कर के पास  इंफ्रास्ट्रक्चर नहीं है, वर्चुअल रैली के लिए तमाम चीजें नहीं हैं, आखिरकार वे अपनी वर्चुअल रैली कैसे करेंगे. इसलिए इलेक्शन कमीशन को कहीं ना कहीं कुछ तो सहयोग करना चाहिए चाहे वह चैनल के माध्यम से विपक्ष के लोगों को समय ज्यादा दें.


Punjab Election 2022 Date: पंजाब में एक ही चरण में 117 सीटों पर डाले जाएंगे वोट, जानें कब आएंगे नतीजे


दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी वर्चुअल डोर टू डोर कैंपेन की तैयारी कर रही है. मैं लोगों को याद दिलाना चाहूंगा कि कांग्रेस के लिए पंजाब चुनाव में किया गया एक भी वोट का मतलब है बीजेपी के लिए वोट करना. यह गोवा, अरुणाचल प्रदेश, उत्तराखंड और अब चंडीगढ़ में हम देख चुके हैं. इसलिए इस जाल में मत फंसिए. 


उन्होंने आगे कहा, न सिर्फ आम आदमी पार्टी बल्कि चुनावी राज्यों के मतदाता भी लंबे समय से अरविंद केजरीवाल के गवर्नेंस को मौका देना चाहते हैं और धोखा देने वाली मौजूदा सरकारों को हटाना चाहते हैं. वैसे भी 14 फरवरी आम आदमी पार्टी के लिए ऐतिहासिक रहा है. सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के बाद अब AAP तीनों राज्यों में भी अरविंद केजरीवाल के स्कूल और अस्पताल के मॉडल पर चुनाव लड़ेगी.


उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा, हम चुनाव आचार संहिता के क्रम में काम करेंगे. हम पूरी तरह तैयार हैं. उत्तराखंड की जनता अच्छी सरकार चुनने के लिए आगे आएगी. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पिछले 5 साल में उत्तराखंड में एक लाख करोड़ से ज़्यादा की योजनाएं स्वीकृत हुई हैं.



Manipur Election 2022 Date: मणिपुर की 60 सीट पर 27 फरवरी और 3 मार्च को डाले जाएंगे वोट, इस दिन आएंगे नतीजे



यूपी में कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी ने कहा, 10 मार्च को उप्र के नौजवानों, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, व्यापारियों एवं आमजनों की जीत का मार्च होगा. इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी नौजवानों, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, व्यापारियों एवं आमजनों के हकों की लड़ाई लड़ेगी. लड़ेगा बढ़ेगा जीतेगा यूपी.


वहीं कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में हम सरकार बनाएंगे और यूपी में हमारे बिना सरकार नहीं बनेगी. उन्होंने कहा, चुनाव आयोग से सहमत हैं. आगे क्या होगा परिस्थितियों पर निर्भर करेगा. लेकिन हम चाहेंगे कि 16 जनवरी के बाद नुक्कड़ सभाओं को अनुमति देनी चाहिए..जिसमें 100-150 लोग हों. 


कहां कब होंगे चुनाव


यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा. इसके अलावा 14 फरवरी को यूपी के साथ ही पंजाब, गोवा और उत्तराखंड में वोटिंग होगी. इन तीन राज्यों में एक ही चरण में वोटिंग होगी. मणिपुर में 27 फरवरी और 3 मार्च को दो चरणों में वोटिंग होगी.