Election 2022: UP में 62.22 फीसदी वोटिंग, गोवा में 78% से ज्यादा हुआ मतदान, उत्तराखंड में 62.5% लोगों ने डाले वोट
UP Goa Uttarakhand Election Voting Percentage: गोवा की 62.22 विधानसभा सीटों के लिए मतदाताओं ने बंपर वोटिंग की. यूपी में शाम 5 बजे तक 60.44 प्रतिशत वोटिंग हुई.
![Election 2022: UP में 62.22 फीसदी वोटिंग, गोवा में 78% से ज्यादा हुआ मतदान, उत्तराखंड में 62.5% लोगों ने डाले वोट Election 2022 vote percentage in UP Uttarakhand Goa polls BJP AAP Congress SP BSP Election 2022: UP में 62.22 फीसदी वोटिंग, गोवा में 78% से ज्यादा हुआ मतदान, उत्तराखंड में 62.5% लोगों ने डाले वोट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/a06e4ef71465544924070aa554a12e56_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव के दूसरे चरण की 55 सीटों और उत्तराखंड-गोवा की सभी सीटों पर सोमवार को मतदान हुआ. गोवा की 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदाताओं ने बंपर वोटिंग की. यूपी में शाम 6 बजे तक 62.22 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं उत्तराखंड में शाम छह बजे तक 62.5% और गोवा में 78.94 प्रतिशत वोट पड़े.
हालांकि यूपी में कुछ-कुछ जगह स्लो वोटिंग और बिजली जाने की खबरें भी आईं. लाइट नहीं होने के कारण मुरादाबाद के राजकला पीढ़ी गर्ल्स इंटर कॉलेज पर मतदान भी रुक गया था. मतदाता आधे घंटे से बिजली का इंतजार कर रहे हैं. जिला प्रशासन ने लाइट का कोई वैकल्पिक इंतजाम भी नहीं किया था. रामपुर विधानसभा सीट पर 56.2 प्रतिशत वोट पड़े, जहां सपा की ओर से आजम खान प्रत्याशी हैं. वहीं स्वार विधानसभा सीट पर 54.13 प्रतिशत वोट डाले गए. यहां से आजम खान के बेटे अब्दुल्ला सपा के उम्मीदवार हैं.
यूपी में कहां कितने प्रतिशत वोटिंग
अमरोहा - 66.15%
बरेली - 57.68%
बिजनौर - 61.44%
बदायूं - 55.98%
मुरादाबाद - 64.52%
रामपुर - 60.10%
सहारनपुर - 67.05%
संभल - 56.88%
शाहजहांपुर - 55.20%
उत्तराखंड के शहरों में क्या रहा हाल
अल्मोड़ा - 50.65 फीसदी
बागेश्वर - 57.83 फीसदी
चमोली - 59.28 फीसदी
चंपावत- 56.97 फीसदी
देहरादून - 52.93 फीसदी
हरिद्वार - 67.58 फीसदी
नैनीताल - 63.12 फीसदी
पौड़ी गढ़वार - 51.93 फीसदी
पिथौरागढ़ - 57.49 फीसदी
रुद्रप्रयाग - 60.36 फीसदी
टिहरी गढ़वाल - 52.66 फीसदी
उधम सिंह नगर - 65.13 फीसदी
उत्तरकाशी - 65.55 फीसदी
गोवा में क्या रही स्थिति
अगर नॉर्थ गोवा की बात करें तो यहां 75.33 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं साउथ गोवा में 75.26 प्रतिशत वोट पड़े.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)