Rajasthan Assembly Election 2023: हरियाणा के नूंह में हिंसा को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी की केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने गुरुवार (3 अगस्त) को कहा कि हरियाणा के नूंह में हिंसा भड़काना बीजेपी की 'ध्रुवीकरण की राजनीति' का परिणाम था.

कांग्रेस की ओर से इसे एक साजिश करार देते हुए कहा गया कि इसमें पड़ोसी राजस्थान को प्रभावित करने की चाल भी हो सकती है, जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, 'नूह में हिंसा ध्रुवीकरण की राजनीति का परिणाम है. ये बीजेपी की रणनीति है. वे चाहते हैं कि इसका प्रसार राजस्थान तक हो.'

'CM दंगाई 'टूल किट' को मौन समर्थन देते हैं'
जयराम रमेश ने आगे कहा, "बीजेपी के नेतृत्व वाली सरकार पर कहा हमने देखा है कि मणिपुर में क्या हो रहा है. हरियाणा में डबल इंजन वाली सरकार मणिपुर की तरह हरियाणा में भी विफल रही है." वहीं, कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी और हरियाणा के पूर्व मंत्री रहे रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, 'प्रधानमंत्री मणिपुर से लेकर हरियाणा तक हिंसा देखते हैं, सब कुछ जानते हैं, लेकिन चुप रहते हैं. उनके मुख्यमंत्री दंगाई 'टूल किट' को मौन समर्थन देते हैं.'

सुरजेवाला ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि नए भारत के कर्तव्य काल में न प्रधानमंत्री अपना कर्तव्य निभाते है और न ही उनके सीएम अपने राजधर्म का पालन करते हैं. बता दें कि कांग्रेस नेता ने यह बात पीएम मोदी के हाल में दिए गए अमृतकाल को लेकर एक कथन पर आधारित था. पीएम मोदी ने बीते दिनों दिल्ली के राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्य पथ रख दिया. उसी दौरान उन्होंने कहा था कि अमृतकाल को कर्तव्य काल माना जाना चाहिए.

वहीं नूंह की घटना पर हरियाणा में केंद्रीय राज्य मंत्री और गुड़गांव के सांसद राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि धार्मिक यात्रा में हथियार और लाठियां ले जाने की अनुमति कैसे दी गई. जुलूस में कोई तलवार लेकर जाता है? लाठी-डंडे लेकर जाता है?

खट्टर ने माना साजिश, गहलोत ने किया पलटवार
कांग्रेस ने हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है. सीएम मनोहर लाल खट्टर ने माना है कि हरियाणा में शांति भंग करने की साजिश थी. सीएम ने कहा कि मोनू मानेसर और बिट्टू बजरंगी ने मुस्लिम बहुल इलाका मेवात में मार्च की घोषणा करते हुए भड़काऊ पोस्ट किए. हिंसा के बाद खट्टर ने कहा कि मोनू की गिरफ्तारी में हरियाणा पुलिस राजस्थान का सहयोग करेगी.

चुनावी राज्य राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने खट्टर पर पलटवार किया और कहा, 'खट्टर केवल पुलिस को गुमराह करने के लिए बयान दे रहे हैं क्योंकि हरियाणा की ओर से कोई सहयोग नहीं मिल रहा है.' उन्होंने कहा कि दूसरे राज्य पर हत्या के आरोपी को बचाने का आरोप लगाना असाधारण है. जिसके बाद उन्होंने मणिपुर को लेकर भी आपत्ति जताई.


ये भी पढ़ें- 'क्यों नहीं? जब गुजरात का कोई व्यक्ति...,' नीतीश कुमार के उत्तर प्रदेश से चुनाव लड़ने पर बोले कांग्रेस नेता