'...तो आज हमारे पास पश्चिम बंगाल नहीं होता,' आखिर BJP ने क्यों कहा ऐसा, कांग्रेस पर लगाया ये आरोप
BJP On Congress: बीजेपी सूचना विभाग के प्रभारी अमित मालवीय ने अपने दो अलग-अलग पोस्ट के जरिए कांग्रेस पर प्रहार किया. उन्होंने कांग्रेस नेता का वीडियों शेयर कर लगाए ये आरोप.
Amit Malviya On Randeep Singh Surjewala: बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने कांग्रेस नेता और आलाकमान के करीबी रणदीप सिंह सुरजेवाला के भाषण के एक वीडियो को शेयर करते हुए यह आरोप लगाया है कि सुरजेवाला बीजेपी को वोट देने वालों को 'राक्षस' कह रहे हैं और साथ ही श्राप भी दे रहे हैं.
अमित मालवीय ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कांग्रेस नेता सुरजेवाला के भाषण के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा है, "बीजेपी को वोट देने वालों को 'राक्षस' कह रहे हैं राहुल गांधी के खास सुरजेवाला. उन्होंने कहा कि वो विडियों में श्राप भी दे रहे हैं!"
कांग्रेस नेता जनाधार खो चुके हैं- मालवीय
मालवीय ने इसके लिए कांग्रेस आलाकमान पर भी निशाना साधते हुए आगे कहा, "कांग्रेस, उसके आलाकमान और दरबारियों की इसी मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं. लेकिन अभी तो इन्हें जनता के दरबार में और जलील होना है."
भाजपा को वोट देने वालों को “राक्षस” कह रहे हैं राहुल गांधी के ख़ास सुरजेवाला। श्राप भी दे रहे हैं!
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 14, 2023
कांग्रेस, उसके आलाकमान और दरबारियों की इसी मानसिक स्थिति की वजह से पार्टी और उसके नेता जनाधार खो चुके हैं। लेकिन अभी तो इन्हें जनता के दरबार में और ज़लील होना है। pic.twitter.com/FXUYkBzomh
'...तो आज हमारे पास पश्चिम बंगाल नहीं होता'
मालवीय ने 14 अगस्त के दिन भारत विभाजन की विभीषिका को याद करते हुए एक्स कर कांग्रेस पर एक और हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने मुस्लिम लीग की मांगों के आगे झुकते हुए पूरे बंगाल को तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान को देने का मन बना लिया था. अगर उस समय डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने हिंदू बहुल जिलों को भारत के साथ रहने के लिए अभियान नहीं चलाया होता, तो आज हमारे पास पश्चिम बंगाल नहीं होता.
The Congress, genuflecting to the demands of the Muslim League, had resigned to the idea of giving away whole of Bengal to then East Pakistan. Had Dr Syama Prasad Mookerjee not campaigned for Hindu majority districts to stay with India, we would have no West Bengal today.
— Amit Malviya (@amitmalviya) August 14, 2023
Thread. https://t.co/HIU9BK68Fj
ये भी पढ़ें- 'बंगाल में जंगल राज हावी है,' कोलकाता में जेपी नड्डा का ममता बनर्जी पर हमला, TMC ने कहा- झूठ से सच्चाई नहीं बदलेगी