Sandeep Dixit Remarks On Arvind Kejriwal: कांग्रेस नेता और पूर्वी दिल्ली से पूर्व लोकसभा सांसद संदीप दीक्षित ने अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी के INDIA गठबंधन में शामिल होने पर बड़ा बयान दिया है. दीक्षित ने कहा, 'मैं AAP की तुलना 'गीदड़' से भी नहीं करूंगा क्योंकि उनमें भी कुछ गुण होते हैं.'


कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने शनिवार (5 जुलाई) को एएनआई की ओर से पूछे गए एक सवाल पर ये टिप्पणी की है. एएनआई एजेंसी ने पूछा कि AAP भी इंडिया अलायंस की हिस्सा है ऐसे में कांग्रेस के साथ उसका तालमेल कैसे बनेगा? आम आदमी पार्टी को इंडिया में शामिल करने पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए?


जंगल में जहां शेर और हाथी रहते हैं...
इस सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि जब कभी भी बड़ा अलायंस होता है उसमें ऐसे भी शामिल हो जाते है. उन्होंने इस पर कहा, "जंगल में जहां शेर और हाथी रहते हैं, वहां 'गीदड़' (गीदड़) भी मौजूद होते हैं. मैं उनकी (आप) तुलना 'गीदड़' से भी नहीं करूंगा क्योंकि उनमें भी कुछ गुण होते हैं.


संदीप दीक्षित से पूछा गया कि आम आदमी पार्टी को शामिल करने पर पुनर्विचार किया जाना चाहिए. इसपर उन्होंने कहा कि इसको लेकर तो वो हमेशा से कहते आए हैं. उन्होंने कहा कि जब दिल्ली की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर सब समर्थन मांगते है तो जब जम्मू-कश्मीर को यूटी बनाया जा रहा था तब वो अपना पाला क्यों बदल लिये थे. 


संदीप दीक्षित ने क्या कुछ कहा?
संदीप दीक्षित ने सवाल उठाया कि जब संघीय ढ़ांचा की बात होती है तब आप पार्टी कहा चली जाती है. उन्होंने कहा जब केजरीवाल कहते हैं कि हर आदमी को समान अधिकार की सरकार होनी चाहिए तब चंडीगढ़ की बात क्यों नहीं करते, पुदुचेरी की बात क्यों नहीं करते है. क्या सिर्फ दिल्ली के लोगों को ही पूरा अधिकार मिलना चाहिए.


उन्होंने दिल्ली ऑर्डिनेंस पास होने पर आप के गठबंधन से अलग हो जाने की अटकलों पर जवाब देते हुए कहा कि जो बीजेपी करती है वो आम आदमी पार्टी करती है. मध्य प्रदेश और राजस्थान में AAP पार्टी बीजेपी पर हमला नहीं करती बल्कि कांग्रेस का विरोध करती है, कमलनाथ पर हमला करती है. 


संदीप दीक्षित ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को अपना स्टैंड क्लीयर करना चाहिए की वह इंडिया गठबंधन के साथ है या बीजेपी गठबंधन का हिस्सा है. 


ये भी पढ़ें- 2014 के बाद देश में बड़ा बदलाव आया क्योंकि गठबंधन युग खत्म हुआ- उपराष्ट्रपति धनखड़