नई दिल्लीः छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 12 नवंबर को है और इसके लिए चुनाव प्रचार आज थम गया है. प्रचार के आखिरी दिन बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राज्य में कई रैलियां कीं. छत्तीसगढ़ की नक्सल प्रभावित 18 विधानसभा सीटों पर 12 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. उसके बाद 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे. वोटों की गिनती 11 दिसबंर को होगी.


आज बीजेपी ने छत्तीसगढ़ के लिए घोषणापत्र (संकल्प पत्र) जारी किया जिसमें 12वीं तक सभी छात्र-छात्राओं को मुफ्त किताबें और वर्दी देने, पत्रकार कल्याण बोर्ड का गठन करने, महिलाओं को व्यापार शुरू करने के लिए 2 लाख रुपये तक ब्याज मुक्त ऋण दिए जाने का एलान किया.


आयोजित हुईं कई चुनावी रैलियां
अमित शाह ने आज दोपहर बाद राजिम में चुनावी रैली को संबोधित किया और उसके बाद दोपहर तीन बजे राजनंदगांव में रोड शो किया. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी छत्तीसगढ़ में कई रैलियों को संबोधित किया. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी राज्य में रैलियां कीं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ के पहले चरण के चुनाव के लिए सिर्फ एक रैली की है. कल उन्होंने जगदलपुर में चुनावी सभा को संबोधित किया था. उन्होंने कांग्रेस पर अर्बन नक्सलियों को समर्थन देने का आरोप लगाया था.


राजनंदगांव से लड़ रहे हैं रमन सिंह
राजनंदगांव से मुख्यमंत्री रमन सिंह चुनाव लड़ रहे हैं और यहां से कांग्रेस ने अटल बिहारी वाजपेयी की भतीजी करुणा शुक्ला को उनके खिलाफ उम्मीदवार बनाया है. छत्तीसगढ़ में बीजेपी पिछले 15 सालों से सत्तारूढ़ है.


छत्तीसगढ़: अमित शाह ने जारी किया BJP का संकल्प पत्र, बोले- कांग्रेस को नक्सलवाद में क्रांति दिखती है


छत्तीसगढ़ चुनाव: अमित शाह और राहुल गांधी की रैलियों के बीच आज थम जाएगा पहले चरण का प्रचार