नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राजीव गांधी को कथित रूप से ‘भ्रष्टाचारी नंबर वन’ कहे जाने पर चुनाव आयोग को मंगलवार को अपनी रिपोर्ट सौंपी. मंगलवार शाम को आयोग को रिपोर्ट और उसके साथ ऑडियो-वीडियो रिकार्डिंग भेजी गयी. रिपोर्ट में मोदी के भाषण का संबंधित अंश है.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि प्रथमदृष्टया प्रधानमंत्री की टिप्पणी को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं पाया गया है. लेकिन वहां अधिकारियों ने यह कहते हुए ऑन रिकार्ड कुछ भी कहने से इनकार कर दिया कि अभी चुनाव आयोग इस मुद्दे पर आदर्श आचार संहिता एवं अन्य संबंधित नियमों के आधार पर निर्णय लेगा.


कांग्रेस ने मोदी की इस कथित टिप्पणी पर सोमवार को आयोग से संपर्क किया था. उसके बाद रिपोर्ट मांगी गयी थी. शनिवार को उत्तर प्रदेश की एक रैली में मोदी ने यह कहते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा था, ‘‘आपके पिता (राजीव गांधी) को उनके दरबारियों ने मिस्टर क्लीन की तरह पेश किया लेकिन उनका जीवन भ्रष्टाचारी नंबर एक के रूप में समाप्त हुआ.’’


इस बयान को लेकर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी और चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी. कांग्रेस ने इसे दिवंगत नेता का अपमान करार दिया था. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि यह पीएम मोदी के मेरे परिवार के प्रति नफरत को दिखलाता है.


राहुल गांधी का जवाब


मंगलवार को राहुल गांधी ने राजीव गांधी पर बयानबाजी को लेकर एबीपी न्यूज़ से कहा था कि मैंने कहा नरेंद्र मोदी मेरी ओर जो भी नफरत फेकेंगे मैं वापिस प्यार फेकूंगा. मेरा रिस्पॉन्स प्यार है, उनका रिस्पॉन्स नफरत है. जो उनके दिल में है वो देंगे,जो मेरे दिल में है मैं दूंगा. नरेंद्र मोदी घबराए हुए हैं, डरे हुए हैं मैं समझता हूं. चुनाव हारने जा रहे हैं. उनका डर मैं समझता हूं और डर से वो नफरत पैदा हो रही है. तो नफरत तो उनकी है मेरी नहीं है.


ममता बनर्जी बोलीं, PM मोदी को लगना चाहिए लोकतंत्र का तमाचा, सुषमा ने कहा- आपने हदें पार कर दी


राजीव गांधी पर पीएम मोदी के बयान की शिकायत कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट से भी की. पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ कांग्रेस आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुए सुप्रीम कोर्ट में पहले ही शिकायत कर चुकी है. इसी की सुनवाई के दौरान कांग्रेस नेता सुष्मिता देव ने राजीव गांधी पर दिये गये बयान का जिक्र किया. पूरे मामले की सुनवाई आज होगी.