नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार को एक दिन पहले खत्म करने का आदेश दिया है. आयोग ने यह कदम आर्टिकल 324 के तहत मिली शक्ति के अनुसार किया है. राज्य में सातवें और आखिरी चरण में 19 मई को लोकसभा की नौ सीटों पर चुनाव होना है. इसके लिए चुनाव प्रचार 17 मई की शाम तक होना था, लेकिन आयोग के आदेश के बाद अब प्रचार आज ही रात के 10 बजे खत्म हो जाएगा. आयोग ने चुनाव प्रचार की अवधि कम करने के साथ ही राज्य के कई बड़े अधिकारियों को भी हटाया है.
चुनाव आयोग और आर्टिकल 324-
आर्टिकल 324 चुनाव आयोग को लोकसभा, विधानसभा, राष्ट्रपति और उप राष्ट्रपति के चुनाव को कराने का अधिकार देता है. इसके तहत आयोग को इन चुनावों की देखरेख, दिशा-निर्देश और कंट्रोल करने के साथ निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कराने का अधिकार देता है.
सुप्रीम कोर्ट का फैसला-
सुप्रीम कोर्ट ने इस आर्टिकल पर साल 1977 में एक आदेश भी दिया है. इसमें सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग को आर्टिकल 324 के तहत मिले शक्ति को सही बताया है. सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि आर्टिकल 324 के तहत आयोग को प्रशासनित शक्ति के साथ-साथ न्यायिक और नियम बनाने का भी अधिकार है. बता दें कि चुनाव आयोग आर्टिकल 324 का प्रयोग कंडिशन ऑफ सर्विस ऑफ इलेक्शन कमिशनर्स एंड ट्रांजेक्शन ऑफ बिजनेस एक्ट, 1991 के सेक्शन 9-11 के अनुसार ही कर सकता है.
क्यों उठाया चुनाव आयोग ने यह कदम-
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में मंगलवार को रोड शो किया था. इस रोड शो में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं की झड़प हो गई. झड़प इतनी बढ़ गई कि बीजेपी अध्यक्ष को रोड शो बीच में ही छोड़ना पड़ा और पुलिस ने उन्हें बचाया. रोड शो में आगजनी की भी घटना सामने आई. बीजेपी इसका आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगा रही है. पार्टी ने इसके विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर साइलेंट प्रोटेस्ट भी किया. इसी के बाद चुनाव आयोग ने पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार की अवधि एक दिन कम कर दी.
ईश्वरचंद विद्यासागर विवाद-
कोलकाता में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान महान समाजसेवी और स्वतंत्रता सैनानी ईश्वरचंद विद्यासागर की मूर्ति तोड़े जाने की खबरें सामने आई हैं. टीएमसी अध्यक्ष और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मूर्ति तोड़े जाने का आरोप बीजेपी कार्यकर्ताओं पर लगाया है. इस मामले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर राज्य में एफआईआर भी दर्ज किया गया है. वहीं, बीजेपी ने टीएमसी कार्यकर्ताओं पर ही मूर्ति तोड़ने का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें-
पंजाब में बोले राहुल गांधी- पीएम मोदी पहले मनमोहन सिंह का उड़ाते थे मजाक, आज देश उन पर हंस रहा है
प्रसव पीड़ा झेल रही थी हिंदू महिला, मुस्लिम ऑटो ड्राइवर ने कर्फ्यू तोड़कर पहुंचाया अस्पताल
बंगाल में चुनाव प्रचार पर रोक को लेकर बोले ओवैसी- ऐसा फैसला पूर्वी यूपी में क्यों नहीं