Election Exit Poll: चुनाव आयोग ने एक्जिट पोल दिखाने की टाइमिंग को लेकर एक बड़ा बदलाव किया है. नए नोटिफिकेशन के मुताबिक, 30 नवंबर शाम 5.30 बजे के बाद से एक्जिट पोल दिखाए जा सकते हैं. इससे पहले चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में मतदान की शुरुआत में 7 नवंबर सुबह 7 बजे से 30 नवंबर शाम 6.30 बजे तक रोक लगा रखी थी.






किन राज्यों का दिखाया जाएगा एक्जिट पोल? 


गुरुवार शाम 5.30 के बाद से टीवी चैनल पर पांच राज्यों का एक्जिट पोल दिखाएंगे, इसमें सभी राज्यों में जिस पार्टी की संभावित जीत होगी उसकी जानकारी दी जाएगी.


कब आएंगे चुनाव परिणाम?


सभी पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 3 दिसंबर को आएंगे. इसमें मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम शामिल हैं. 


चुनाव आयोग क्यों लगाता है प्रतिबंध?


चुनाव आयोग एक्जिट पोल दिखाने पर एक निश्चित अवधि तक रोक लगा कर रखता है, क्योंकि माना जाता है कि तय अवधि के अंतराल में एक्जिट पोल दिखाने से नतीजे प्रभावित हो सकते हैं. हालांकि एक्जिट पोल के नतीजे हमेशा सटीक नहीं होते हैं.


यहां देख सकेंगे लाइव स्ट्रीम
एबीपी न्यूज चैनल के साथ ही हमारे न्यूज़ नेटवर्क के अन्य प्लेटफार्म पर सर्वे रिपोर्ट देखी जा सकती है. हम आपको नीचे बता रहे हैं कि कहां-कहां आप एबीसी-सी वोटर के एग्जिट पोल को देख सकते हैं. हमारा सर्वे आपको बताएगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बनती दिख रही है और कौन सी पार्टी और नेता के पक्ष में नतीजे आ सकते हैं. एक्जिट पोल के सैंपल वोट देने वाले लोगों से बातचीत के आधार पर तैयार की जाती है.


लाइव टीवी: https://news.abplive.com//amplive-tv/amp 


एबीपी लाइव (English): news.abplive.com/


एबीपी न्यूज़ (हिंदी): www.abplive.com/


एबीपी नेटवर्क यूट्यूब: https://www.youtube.com/watch?v=nyd-xznCpJc 


ये भी पढ़ें:


Assembly Election 2023 Live: "तेलंगाना को नष्ट करने में कांग्रेस और केसीआर दोनों समान रूप से पापी”, जनसभा में जमकर बरसे पीएम मोदी