जम्मू कश्मीरः निर्वाचन आयोग ने मंगलवार को कहा कि जम्मू कश्मीर के सभी राजनीतिक दल राज्य में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव एक साथ कराए जाने पर सहमत हैं. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा के नेतृत्व में आये एक दल ने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथ विचार विमर्श किया.
इन दलों ने आयोग पर पूरा भरोसा जताया. इन दलों में कांग्रेस, बीजेपी नेशनल कांफ्रेंस, पीडीपी, सीपीएम और नेशनल पैंथर्स पार्टी सहित अन्य दलों के प्रतिनिधि शामिल थे.
बता दें कि राज्य में सरकार न बनने की स्थिति को देखते हुए और राज्यपाल शासन का समय पूरा होने के बाद जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने राष्ट्रपति शासन लगा दिया था.
बता दें कि जल्द ही लोकसभा चुनाव 2019 के तारीखों का एलान हो सकता है. चुनाव तारीखों के एलान को लेकर आयोग पूरी तरह से अपनी तैयारी में जुटी हुई है.
एयर स्ट्राइक पर क्यों लुका छिपी हो रही है: अभिषेक मनु सिंघवी