नई दिल्ली: केन्द्रीय चुनाव आयोग ने अगले लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज कर दी है. इसी के मद्देनजर आयोग ने देश के सभी राज्यों के मुख्य सचिवों और पुलिस प्रमुखों को पत्र लिखा है. इस पत्र के माध्यम से आयोग ने इन अधिकारियों को कहा है कि जो भी ट्रांसफर और पोस्टिंग करनी हो वह 28 फरवरी से पहले कर लें.
इससे साफ हो गया है कि 28 फरवरी के बाद से कोई भी ट्रांसफर और पोस्टिंग नहीं की जा सकेगी. वैसे तो वर्तमान में लोकसभा चुनाव में ढाई महीने का समय शेष है लेकिन अब सरकार के पास काम करने के लिए करीब एक महीने का ही वक्त है.
उम्मीद जताई जा रही है कि लगभग एक महीने बाद चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर देगा. इसके जारी होते ही देश में आदर्श आचार संहित लागू हो जाएगी जिसके बाद सरकार कोई भी घोषणा और नए काम नहीं कर पाएगी. चुनाव के लिए राजनीतिक दलों ने भी तैयारियां शुरू कर दी है.
लोकसभा चुनाव: शिवसेना के आगे झुकी बीजेपी, तैयार किया 50-50 फॉर्मूला
देश में लोकसभा के 543 सीटों पर चुनाव होता है. इसमें किसी एक पार्टी को बहुमत के लिए 272 जरूरी सीटें हैं. पिछली बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला था. देश में लगभग 30 साल बाद किसी पार्टी को अकेले पूर्ण बहुमत 2014 के चुनाव में मिला था.
सर्वे: क्या गरीब सवर्णों को आरक्षण देने से मोदी सरकार के अच्छे दिन आएंगे, जानें क्या कहते हैं आंकड़े?
इस बार के चुनाव में बीजेपी को कड़ी टक्कर विपक्षी एकता से मिलने की उम्मीद है. बीजेपी को हराने के लिए उत्तर प्रदेश में एसपी और बीएसपी ने गठबंधन किया है. हाल में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने लगभग 20 से अधिक विपक्षी दलों के बड़े नेता को कोलकाता की रैली में बुलाया था.
नोट- ABP न्यूज फ्री टू एयर चैनल है... ABP न्यूज को अपने बेसिक पैक का हिस्सा बनाने के लिए केबल/डीटीएच ऑपरेटर से संपर्क करें.
जब चैनल चुनें...सबसे आगे रखें ABP न्यूज, क्योंकि ABP न्यूज देश को रखे आगे.
यह भी पढ़ें-
कांग्रेस के रोड-शो में बाहुबली अनंत सिंह, कहा- मुंगेर से लड़ूंगा लोकसभा चुनाव