चुनाव आयोग ने ट्विटर से एक्जिट पोल संबंधी पोस्ट हटाने को कहा: सूत्र
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र के मुताबिक एक्जिट पोल को लेकर शिकायत मिली थी, लेकिन यूज़र ने अपने उस ट्वीट को बाद में हटा लिया.
![चुनाव आयोग ने ट्विटर से एक्जिट पोल संबंधी पोस्ट हटाने को कहा: सूत्र Election Commission tells twitter to remove post related to exit polls, Says Source चुनाव आयोग ने ट्विटर से एक्जिट पोल संबंधी पोस्ट हटाने को कहा: सूत्र](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/05/11164223/ec-1.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने ट्विटर को एक्जिट पोल संबंधी एक ट्वीट को संभवत: हटाने को कहा है. इस मामले की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बुधवार को बताया कि चुनाव आयोग ने यह कदम एक शिकायत मिलने के बाद उठाया है. साथ ही बताया कि यूजर ने बाद में ट्वीट हटा लिया. हालांकि सूत्रों ने शिकायत के संबंध में ज्यादा जानकारी नहीं दी है.
एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया, “चुनाव आयोग की ओर से ऐसा कोई आदेश आज जारी नहीं किया गया है. हमें बस एक मामले की जानकारी दी गई थी, जिसे यूजर ने खुद ही हटा लिया था.”
ये भी पढ़ें: क्या प्रधानमंत्री की रैलियों के चलते पश्चिम बंगाल में आज ही प्रचार नहीं रोका गया- कांग्रेस
इससे एक दिन पहले ही चुनाव आयोग ने तीन मीडिया आउटलेट को लोकसभा चुनावों के “नतीजों का अनुमान” जताने वाले सर्वेक्षण का कथित तौर पर प्रकाशन करने के लिए कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
ये भी देखें:
बंगाल में चुनाव प्रचार पर रोक को लेकर बोले ओवैसी- ऐसा फैसला पूर्वी यूपी में क्यों नहीं
यूपी: दलित दूल्हे को मंदिर में जाने से रोका, पुलिस की मौजूदगी में मंदिर पहुंचे दूल्हा-दुल्हन
जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में मुठभेड़ में एक जवान शहीद, एक आतंकी भी ढेर
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)