दिल्ली चुनाव: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर 8 फरवरी को मतदान होना है, जबकि नतीजों की घोषणा 11 फरवरी को होगी. वोटिंग से जुड़े नियमों की पूरी जानकारी चुनाव आयोग ने अपनी वेबसाइट पर दी है. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने वोटिंग के दौरान सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों को राहत देने के लिए कुछ सुविधाओं का एलान भी किया है.


दिव्यांग व्यक्तियों को चुनाव आयोग रैंप, व्हीलचेयर और पिक एंड ड्रॉप जैसी सर्विस मुहैया करवाए. सीनियर सिटीजन्स भी वोटिंग के दौरान पिक एंड ड्रॉप सर्विस के लिए चुनाव आयोग से निवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा जो भी वोटर पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे उन्हें डिजीटल फोटो वोटर स्लिप का इस्तेमाल करने की छूट दी जाएगी.


डिजीटल वोटर स्लिप डाउनलोड करने के लिए वोटर्स को गूगल प्ले स्टोर या एपल एप स्टोर से वोटर हेल्पलाइन का एप डाउनलोड करना होगा. इस एप के जरिए वोटर्स अपने डिजीटल फोटो वोटर स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. यूजर्स इस सुविधा का इस्तेमाल वोटर आईडी के लिए दिए गए अपने नंबर के जरिए भी कर सकते हैं.


दिल्ली चुनाव: सिख वोटर्स को लुभाने के लिए कांग्रेस ने खेला बड़ा दांव, कैप्टन अमरिंदर सिंह इन इलाकों में करेंगे प्रचार


आप और बीजेपी में मुख्य टक्कर


दिल्ली चुनाव में सत्ताधारी आम आदमी पार्टी और बीजेपी के मुख्य टक्कर है. हालांकि लोकसभा चुनाव में 22 फीसदी वोट पाने वाले कांग्रेस भी अपनी खोई जमीन को वापस हासिल करना चाहती है. आम आदमी पार्टी ने दिल्ली की सभी 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं बीजेपी ने एलजेपी-जेडीयू के साथ गठबंधन किया है, जबकि कांग्रेस, आरजेडी के साथ मिलकर दिल्ली चुनाव लड़ रही है. बीजेपी ने 67 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला किया है, जबकि कांग्रेस ने 66 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बाकी बची हुई सीटें दोनों पार्टियों के सहयोगियों के हिस्से में गई हैं.


दिल्ली चुनाव: केजरीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं, चुनाव आयोग ने इसलिए नोटिस भेजा