Adhir Ranjan Chaudhary Viral Video Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां जोरों शोरों से प्रचार प्रसार में जुटी हुई है. इस बीच सोशल मीडिया पर पश्चिम बंगाल कांगेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि वह कथित तौर पर लोगों से तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बजाय बीजेपी को वोट देने की अपील कर रहे हैं. 


सोशल मीडिया पर इस किए जा रहे भ्रामक दावे


वायरल पोस्ट को Gopesh Poshaks A Vasudev नाम के फेसबुक यूजर ने 2 मई को शेयर किया था. उसने कैप्शन में लिखा, "कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी का कहना है कि टीएमसी के बजाय बीजेपी को वोट देना बेहतर है… पश्चिम बंगाल में जल्द ही बीजेपी की भारी जीत होने वाली है."


इस वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई यूजर्स ने शेयर किया है. एक्स पर @VIKRAMPRATAPSIN नाम के अकाउंट से भी इस वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिइखा गया, "टीएमसी के बजाय बीजेपी को वोट देना बेहतर है. अधीर रंजन चौधरी बीजेपी में शामिल होने की कतार में हैं."






पड़ताल में भ्रामक निकले दावे


विश्वास न्यूज ने इस वायरल हो रहे वीडियो की पड़ताल की, जिसमें इस दावे को भ्रमक पाया. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने एक चुनावी रैली किया था, जहां उन्होंने बीजेपी की तुलना में टीएमसी की कमियों को गिना रहे थे और इसी दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की थी. यह मात्र 9 सेकेंड का वीडियो उनके पूरे भाषण से काटकर भ्रम फैलाने के उद्देश्य से शेयर किया गया. उन्होंने अपने पूरे भाषण में कांग्रेस के लिए वोट मांगा था. 


वायरल वीडियो की पड़ताल के दौरान यह तथ्य सामने आया कि ये वीडियो पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद की है. अधीर रंजन चौधरी के इस भाषण का पूरा वीडियो भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पश्चिम बंगाल के आधिकारिक फेसबुक हैंडल पर उपलब्ध है. इसके मुताबिक अधीर रंजन चौधरी जंगीपुर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी मुर्तजा हुसैन के लिए प्रचार के लिए पहुंचे थे.


इस वीडियो में 25:08 मिनट पर अधीर रंजन चौधरी ने कहा, "हर गुजरते दिन के साथ मोदी पीले पड़ गए हैं. उनके पास अब वह करिश्मी नहीं है, जो पहले हुआ करता था. शुरू में मोदी ने दावा किया कि वे 400 से अधिक सीटें लाएंगे। वे अब 400 पार नहीं कर रहे हैं। मोदी के पास अब वह अपील नहीं है."


इसी वीडियो के लास्ट में उन्होंने कहा, "बंगाल में यदि कांग्रेस और वाम मोर्चा सफल नहीं होते हैं तो यह भारत की धर्मनिरपेक्षता के लिए एक झटका होगा. तृणमूल को वोट देने से बेहतर होगा कि आप इसके बजाय बीजेपी को वोट दें. बीजेपी को वोट देना, तृणमूल को वोट देने से बेहतर है, लेकिन तृणमूल या बीजेपी को वोट न दें."


ये है असली वीडियो



इस वीडियो के पड़ताल में पश्चिम बंगाल कांग्रेस का एक प्रेस रिलीज भी मिला, जिसमें उन्होंने स्पष्ट किया कि अधीर रंजन चौधरी के भाषण को गलत तरीके से तोड़-मरोड़कर वायरल किया जा रहा है. पार्टी की ओर से कहा गया कि उन्होंने इस मामले को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है.








Disclaimer: This story was originally published by विश्वास.News and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.


ये भी पढ़ें : Election Fact Check: राहुल गांधी ने 'दो गधों' का जिक्र करते हुए दिया बयान, जानें क्या है वायरल दावे की सच्चाई