Baba Ramdev Praising Rahul Gandhi Viral Video Fact Check: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में योगगुरु बाब रामदेव कांग्रेस नेता राहुल गांधी की प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं. वीडियो को हालिया बताकर शेयर किया जा रहा है.
हालांकि न्यूजचेकर की टीम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो समाचार चैनल एबीपी न्यूज को साल 2022 में दिए गए इंटरव्यू का है और उस दौरान राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के पहले फेज में थे.
वायरल वीडियो 25 सेकेंड का है, जिसमें बाबा रामदेव यह कहते नजर आ रहे हैं कि “नेहरू जी योग करते थे, इंदिरा जी योग करती थीं, सोनिया जी योग करती हैं, तो हमारे राहुल भाई भी योग करते हैं. अब उनकी मेहनत रंग ला रही है, अच्छे से चल रहे और बड़े शान से चल रहे हैं. अब उनकी रोज खबरें बन रही है”.
इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “राहुल गांधी कि मेहनत रंग ला रही है - बाबा रामदेव. गांधी परिवार की तारीफ बाबा रामदेव कर रहे हैं . ये ह्रदय परिवर्तन कैसे हुआ”.
Courtesy: X/Dr_MonikaSingh_
क्या निकला पड़ताल में?
Newschecker ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए सबसे पहले उसके कीफ्रेम की मदद से रिवर्स इमेज सर्च किया. इस दौरान टीम को कांग्रेस नेता बीवी श्रीनिवास की ओर से 16 सितंबर 2022 को किया गया ट्वीट मिला. इस ट्वीट में वायरल वीडियो मौजूद था.
Courtesy: X/srinivasiyc
इसके बाद हमने संबंधित कीवर्ड की मदद से गूगल सर्च किया तो हमें एबीपी न्यूज के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट से 16 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया वीडियो मिला, जो वायरल वीडियो का लंबा वर्जन था. 26 मिनट लंबे इस वीडियो में बाबा रामदेव का इंटरव्यू मौजूद था.
Courtesy: YT/ABP LIVE
वीडियो के करीब 16 मिनट वाले हिस्से को देखने पर टीम ने पाया कि एबीपी न्यूज के इस कार्यक्रम की एंकर ने भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी की फिटनेस और कांग्रेस पार्टी की राजनीतिक फिटनेस को लेकर सवाल पूछा था. जिसके जवाब में बाबा रामदेव ने कहा था कि “पहले उन्होंने जिम बहुत किया है तो मैं कहा करता था कि राहुल बाबा डोले शोले तो बना लिए अभी मैदान-ए-जंग में भी उतरो. इनके खानदान में लोग योग करते रहे हैं. नेहरू जी योग करते थे, इंदिरा जी योग करती थीं, सोनिया जी योग करती हैं, तो राहुल भाई भी योग और जिम दोनों करते हैं. अब उनकी मेहनत रंग ला रही है, अच्छे से चल रहे और बड़े शान से चल रहे हैं.
आगे बाबा रामदेव ने कहा कि “कभी टीशर्ट में तो कभी कुर्ता पजामा में, अब उनके ऊपर रोज खबरें और हेडलाइन बन रही हैं. आप सोचो जिस आदमी को नेशनल मीडिया में बहुत थोड़ी जगह मिला करती थी, आज मीडिया में उसके नाम की चर्चा हो रही है, यही उसकी विजय यात्रा है. यह भी बड़ी बात है कि आपको मीडिया में स्पेस मिलता है और आप अपनी बात कह पा रहे हैं”.
फैक्ट चेक टीम की जांच में यह वीडियो हमें एबीपी न्यूज के फेसबुक अकाउंट से भी 16 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया मिला. करीब 26 मिनट के इस वीडियो में भी 16 मिनट से वायरल वीडियो वाला हिस्सा मिला.
Courtesy: FB/ABP NEWS
इस दौरान टीम ने यह भी पाया कि राहुल गांधी ने 7 अक्टूबर 2022 को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत की थी और इसका पहला चरण 30 जनवरी 2023 को श्रीनगर में ख़त्म हुआ था.
क्या निकला निष्कर्ष?
टीम की जांच में मिले साक्ष्यों से यह साफ है कि वायरल वीडियो हालिया नहीं, बल्कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान का है.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: This story was originally published by Newschecker and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.