Election Fact Check: 'लालकृष्ण आडवाणी ने की राहुल गांधी की तारीफ', जानिए क्या है इस वायरल पोस्ट की हकीकत
Fact Check: इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि आडवाणी ने राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का नायक बताया है. पड़ताल में ऐसा कुछ नहीं मिला और यही वीडियो पूरी तरह से फेक निकला.
Lal Krishna Advani Viral Post Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का मतदान हो चुका है. अब चौथे फेज के वोटिंग को लेकर चुनाव प्रचार जोरों पर चल रहा है. इस बीच सोशल मीडिया पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नाम से एक पोस्ट वायरल हो रहा है. इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि आडवाणी ने राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का नायक बताया है.
विश्वास न्यूज ने इस पोस्ट की पड़ताल की तो पाया कि आडवाणी ने राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का नायक नहीं कहा है. उनके नाम से सोशल मीडिया पर फर्जी दावा किया जा रहा है.
क्या है वायरल पोस्ट?
विश्वास न्यूज को एक यूजर ने इस पोस्ट को भेजकर इसकी सच्चाई बताने का आग्रह किया था. इस अपील के बाद टीम ने इसकी पड़ताल शुरू की.
फेसबुक पेज Shailendra Kumar Sen ने 8 मई को आडवाणी की तस्वीर को पोस्ट (आर्काइव लिंक) करते हुए लिखा,
“राहुल गांधी भारतीय राजनीति का नायक है : लालकृष्ण आडवाणी.
7मई. 2024.
देश के पूर्व गृहमंत्री भारतरत्न लाल कृष्ण आडवाणी ने राहुल गांधी को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. आडवाणी ने कहा है कि भले ही मैं भाजपा से हूं, लेकिन मैं आज भारत देश के समाज सेवक के रूप में भारतीय जनता को ये कहना चाहता हूं कि राहुल गांधी ही एक ऐसे इंसान हैं जो भारत देश को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते हैं, क्योंकि उनमें वह निर्णय लेने की क्षमता है जो भारत देश के देशवासियों को नई दिशा प्रदान कर सकते हैं. मैंने भी देश के लिए एक गृहमंत्री के रूप में सेवा की है. लेकिन मैंने कभी भी राजनीति में राहुल गांधी जैसा प्रभावशाली नेता नहीं देखा.
लालकृष्ण आडवाणी का बयान ऐसे समय में सामने आया है जब आज तीसरे चरण का चुनाव चल रहा है. उनके बयान को महत्वपूर्ण इसलिए भी माना जा रहा है कि अभी हाल ही में उन्हें मोदी सरकार की ओर से भारत रत्न दिया गया है ऐसे में राहुल गांधी की तारीफ करके लाल कृष्ण आडवाणी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने एक बड़ी चुनौती खड़ी कर दी है.”
avadhbhumi नाम के पोर्टल ने भी इससे संबंधित लेख को छापकर (आर्काइव लिंक) यह दावा किया है. इसमें दावा किया गया है कि आडवाणी ने कहा है कि उन्होंने कभी भी राजनीति में राहुल गांधी जैसा प्रभावशाली नेता नहीं देखा.
क्या निकला पड़ताल में?
वायरल दावे की जांच के लिए हमने कीवर्ड से इस बारे में गूगल पर सर्च किया. हमें किसी भरोसेमंद मीडिया वेबसाइट पर ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली, जिससे वायरल दावे की पुष्टि हो सके.
इसके बाद हमने avadhbhumi नाम के पोर्टल को स्कैन किया. इसमें 8 मई को इस खबर को छापकर यह दावा किया है. इसमें लिखा है, “पूर्व गृहमंत्री भारतरत्न लालकृष्ण आडवाणी ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा है कि वह भारत देश को एक अच्छा राष्ट्र बना सकते हैं, क्योंकि उनमें देशवासियों को नई दिशा प्रदान करने वाला निर्णय लेने की क्षमता है. उन्होंने राजनीति में राहुल गांधी की तरह प्रभावशाली नेता नहीं देखा. आडवाणी का यह बयान तीसरे चरण के चुनाव के दौरान आया.”
पोर्टल पर हमें एक डिस्क्लेमर सेक्शन मिला. इसमें लिखा है, “इस वेबसाइट पर सभी जानकारी केवल सद्भावना और सामान्य जानकारी के उद्देश्य से प्रकाशित की गई है. अवधभूमि डॉटकॉम इस जानकारी की पूर्णता, विश्वसनीयता और सटीकता के बारे में कोई वारंटी नहीं देता है. इस वेबसाइट पर मिलने वाली जानकारी पर आप जो भी कार्रवाई करते हैं, वह पूरी तरह से आपके अपने जोखिम पर है. हमारी वेबसाइट के उपयोग के संबंध में किसी भी नुकसान या क्षति के लिए अवधभूमि डॉटकॉम उत्तरदायी नहीं होगा.”
इससे पता चलता है कि यह पोर्टल अपनी खबरों की विश्वनीयता के बारे में कोई पुष्टि नहीं करता है.
इस पोर्टल के बारे में हमने हू डॉट इज के जरिए जानकारी निकाली. इसके मुताबिक, यह हॉलैंड में रजिस्टर की गई है.
सर्च में हमें हिमाचलटूनाइट डॉट कॉम (आर्काइव लिंक) पर भी एक खबर मिली. इसमें लिखा है, “प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी भी मान चुके हैं कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ही देश का भविष्य हैं.”
इस बारे में हमने भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख से बात की. उनका कहना है, “कांग्रेस तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है, जो विफल हो रहे हैं. उसका जवाब लोग मतदान के जरिए देंगे. आडवाणी देश के उप-प्रधानमंत्री रहे हैं. अगर वह कोई बयान देते हैं तो पार्टी या दीपक चोपड़ा रिलीज करेंगे.“
इस बारे में हमने आडवाणी के करीबी और उनके पुराने सहयोगी दीपक चोपड़ा से भी बात की. उन्होंने कहा, “लालकृष्ण आडवाणी ने ऐसी कोई बात नहीं की है. न तो उन्होंने अभी ऐसा कोई बयान दिया है और न ही कभी पहले दिया है.“
भारतीय निर्वाचन आयोग की ओर से 16 मार्च को जारी प्रेस रिलीज के अनुसार, 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान हुआ था. इसके बाद चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा.
आडवाणी के नाम से झूठा दावा करने वाले फेसबुक यूजर की प्रोफाइल को हमने स्कैन किया. बालाघाट के रहने वाले यूजर एक राजनीतिक दल से जुड़े हुए हैं.
क्या निकला निष्कर्ष?
भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी के नाम से सोशल मीडिया पर झूठा दावा वायरल किया जा रहा है. उन्होंने राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का नायक नहीं बताया है.
Claim Review : आडवाणी ने राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का नायक बताया है.
Claimed By : FB User- Shailendra Kumar Sen
Fact Check : झूठ
ये भी पढ़ें
Election Fact Check: अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट ने दे दी जमानत! जानें वायरल हो रही खबर का सच
Disclaimer: This story was originally published by Vishvas News and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.