Election Fact Check: प्रियंका गांधी के शिमला वाले बंगले पर फिर से उठे सवाल, जानिए क्या है वायरल पोस्ट का सच
Fact Check: वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि हिमाचल प्रदेश के छराबरा में कांग्रेस की महसचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का एक घर है जो अवैध है. पोस्ट के साथ इस बंगले से जुड़े फोटो भी वायरल हो रहे हैं.
Priyanka Gandhi Shimla Bungalow Viral Fact Check: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए इन दिनों जहां अलग अलग चरण मतदान हो रहा है, वहीं चुनावी समर के बीच कई फोटो, वीडियो और दावे भी सामने आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल ऐसा ही एक दावा कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से जुड़ा है.
वायरल पोस्ट में दावा किया गया कि पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश के छराबरा में कांग्रेस की महसचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का एक घर है जो अवैध है. पोस्ट के साथ इस बंगले से जुड़े फोटो भी वायरल हो रहे हैं. पोस्ट शेयर करने वाले कुछ यूजर्स इस पर मजाक भी कर रहे हैं. किसी ने लिखा कि इसे कांग्रेस की "धन पुनर्वितरण" योजना के तहत आना चाहिए.
क्या किया जा रहा है दावा?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Mr Sinha नाम के सोशल मीडिया हैंडल से दावा किया गया, "इस घाटी में किसी और को घर बनाने की अनुमति नहीं है लेकिन शाही/खास परिवार के लिए नियम कुछ और ही हैं. खैर कोई बात नहीं, मुझे यह बंगला संपत्तियां फिर से बांटने वाले प्लान (कांग्रेस के) के तहत चाहिए. उम्मीद है कि इसमें प्रियंका गांधी को कोई दिक्कत नहीं होगी." एक्स का अर्काइव्ड लिंक.
क्या है हकीकत?
फैक्ट चेकिंग वेबसाइट न्यूज चेकर ने जब इस दावे की पड़ताल की तो सच कुछ और ही निकला. पता चला कि कांग्रेस नेत्री का यह बंगला अवैध नहीं है. हालांकि, जिस तरह से कुछ नियमों में ढील दी गई, जिसमें उसे कम समयावधि में खरीदारी करने की अनुमति भी शामिल थी, वह भी संदिग्ध था. न्यूजचेकर को इसके अलावा कांग्रेस के घोषणापत्र में "पुनर्वितरण" शब्द का कोई उल्लेख नहीं मिला. ऐसे में न्यूज चेकर की पड़ताल में यह पाया गया कि दावा बिल्कुल गलत है.
रोचक बात है कि यह दावा ऐसे समय पर सामने आया है जब चुनावी माहौल के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) कांग्रेस की "धन पुनर्वितरण" योजना को लेकर उस पर बुरी तरह हमलावर दिखी है.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: This story was originally published by Newschecker and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.