Election Fact Check: क्या सच में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के दौरान शख्स ने तोड़ दी EVM? क्या है वायरल वीडियो का सच
Fact Check: सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक वोटर ने लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के मतदान के दौरान ईवीएम कंट्रोल यूनिट को नष्ट कर दिया, जबकि वीडियो 2023 का है.
A Voter Destroys an EVM Control Unit Fact Check: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का मतदान शुक्रवार (26 अप्रैल 2024) को संपन्न हुआ. सभी राजनीतिक दल अब तीसरे चरण की वोटिंग की तैयारी में व्यस्त हो गए हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
क्या किया जा रहा दावा?
इस वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक वोटर ने दूसरे चरण के मतदान के दौरान ईवीएम कंट्रोल यूनिट को नष्ट कर दिया.
इससे जुड़े एक्स पोस्ट का अर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. इसके अलावा newschecker को यह वीडियो वॉट्सऐप टिपलाइन (9999499044) पर भी मिला. इसे भेजने वाले ने newschecker से इस दावे के तथ्यों की जांच करने का अनुरोध किया है. वीडियो भेजने वाले ने इसे कर्नाटक का बताया.
क्या है असलियत?
न्यूजचेकर ने वीडियो के कीफ़्रेम की रिवर्स इमेज सर्च की, जिससे हमें 12 मई, 2023 को News18 की ओर से अपलोड किया गया यह यूट्यूब वीडियो मिला, जिसमें कहा गया था कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एक मतदाता ने मैसूर में एक ईवीएम को नष्ट कर दिया था.
आगे हमें इस घटना के बारे में यहां और यहां एक समाचार रिपोर्ट मिली, जो मई 2023 की थी. इसमें कहा गया था कि 10 मई 2023 को चामुंडेश्वरी विधानसभा क्षेत्र में मतदान के दौरान वोट डालने आए एक व्यक्ति ने ईवीएम कंट्रोल यूनिट को डैमेज कर दिया था. उसे तुरंत हिरासत में ले लिया गया.
इस रिपोर्ट में पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) मुथुराज का बयान भी था, जिसमें उन्होंने कथित तौर पर कहा था कि उस व्यक्ति के मानसिक रूप से विक्षिप्त होने का संदेह है और आईपीसी की धारा 84 के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
क्या निकला निष्कर्ष?
सभी फैक्ट को देखने के बाद यह साफ पता चलता है कि जिस वीडियो को 26 अप्रैल का बताया जा रहा है वो सही नहीं है. कई मीडिया रिपोर्ट्स से साफ है कि यह वीडियो पिछले साल यानी 2023 का है.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: This story was originally published by Newschecker and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.