PM Modi Support AIMIM Fact Check: लोकसभा चुनाव के लिए तीन चरणों की वोटिंग हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 400 सीटों का लक्ष्य पूरा करने के लिए दक्षिण के राज्यों में ताबड़तोड़ चुनाव प्रचार कर रही है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक रैली का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे लेकर दावा किया जा रहा है कि उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम (AIMIM) का समर्थन किया. 


पीएम मोदी की ओर से AIMIM के लिए वोट मांगने का दावा


वायरल हो रहे वीडियो में पीएम मोदी कथित तौर पर कह रहे हैं, "तेलंगाना कहा रहा है, कांग्रेस नक्को... बीआरएस नक्को... बीजेपी नक्को... एआईएमआईएम को ईच वोट देंगे. एआईएमआईएम को जिताएंगे." इसका मतलब है, तेलंगाना कांग्रेस को ना कह रहा है... बीआरएस को ना... बीजेपी को ना... हम केवल एआईएमआईएम को वोट देंगे."







 सोशल मीडिया प्लेफॉर्म एक्स पर @MdMasi13 नाम के यूजर ने इस 26 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा, "मोदी ने हैदराबाद में एआईएमआईएम को किया सपोर्ट."


फेसबुक पर एक अन्य यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट किया. यहां देखें वीडियो.


ऑडियों से छेड़छाड़ कर बनाया या फेक वीडियो


न्यूजमीटर ने पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो के ऑडियों में छेड़छाड़ की गई है. पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर वायरल हो रहे क्लिप का पूरा वीडियो मौजूद है. इस वीडियो को 10 मई को अपलोड कर कैप्शन में लिखा गया, पीएम मोदी लाइव. हैदराबाद, तेलंगाना में पब्लिक मीटिंग. लोकसभा चुनाव 2024.


असली वीडियो में क्या बोले पीएम मोदी?


इस पूरा वीडियो 44:35 मिनट का है. इस वीडियो में 12:47 मिनट पर पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस... नक्को (मतलब नहीं), बीआरएस... नक्को, एआईएमआईएम... नक्को, बीजेपी को ईच वोट देंगे, केवल बीजेपी को ही वोट दें. बीजेपी को जितांगे. वीडियो के किसी भी हिस्से में पीएम मोदी एआईएमआईएम का समर्थन नहीं कर रहे हैं.


यहां देखिए पीएम मोदी को असली वीडियो



पड़ताल में यह बात साफ हुई कि पीएम मोदी ने तेलंगाना में एआईएमआईएम को सपोर्ट नहीं किया था, बल्कि उनके असली वीडियो में ऑडियो के साथ छेडछाड़ करके उसे प्रसारित किया जा रहा है.


Disclaimer: This story was originally published by newsmeter and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.


ये भी पढ़ें :  Lok Sabha Elections: PM मोदी बोले- 'शहजादे को उनकी उम्र से भी कम सीटें मिलेंगी', शशि थरूर ने किया पलटवार