Election Fact Check: पुराने विज्ञापन को एडिट कर कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना के दावे के साथ किया जा वायरल
Fact Check: प्रेगा न्यूज के कैंपेन वाले विज्ञापन को कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना बताकर गलत तरीके से प्रसारित किया जा रहा है. पड़ताल में सभी दावे फेक साबित हुए.
Congress Mahalakshmi Yojana Fact Check: एक वायरल वीडियो को लेकर दावा है कि कांग्रेस ने महालक्ष्मी योजना पर एक विज्ञापन जारी किया है. बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वास्तव में यह प्रेगा न्यूज (प्रेग्नेंसी टेस्ट किट) का एक कैंपेन ऐड है जिसे अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2022 के मौके पर जारी किया गया था.
वायरल वीडियो में कुछ महिलाओं को करियर और मदरहुड (मातृत्व) के बीच बैलेंस बिठाने में आने वाले चैलेंज पर बात करते दिखाया है. इसके बाद वीडियो के दूसरी विंडो में राहुल गांधी को फीचर किया जाता है जो कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना गारंटी के बारे में बता रहे हैं. इसके तहत केंद्र में सरकार बनने पर कांग्रेस महिलाओं को सालाना एक लाख रुपये देने का वादा कर रही है.
एक एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'Breaking कांग्रेस ने महालक्ष्मी योजना पर नया जोरदार प्रचार विज्ञापन जारी किया है. खटा खट खटा खट खटा खट🔥🔥🔥 प्रशांत किशोर कभी भी ऐसे शानदार विज्ञापनों और योजनाओं का जिक्र नहीं करते, बल्कि हमेशा कमजोर विपक्ष का रोना रोते हैं.'
Breaking ⚡
— Sandeep Chaudhary commentary (@newsSChaudhry) May 23, 2024
कांग्रेस ने महालक्ष्मी योजना पर नया जोरदार प्रचार विज्ञापन जारी किया है।
खटा खट खटा खट खटा खट🔥🔥🔥
प्रशांत किशोर कभी भी ऐसे शानदार विज्ञापनों और योजनाओं का ज़िक्र नहीं करते, बल्कि हमेशा कमज़ोर विपक्ष का रोना रोते हैं। pic.twitter.com/xOrPVOtMh0
पोस्ट देखें
आर्काइव लिंक देखें
फैक्ट चेक
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो प्रेगा न्यूज के कैंपेन ऐड #SheCanCarryBoth का हिस्सा है, जिसे 2022 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रिलीज किया गया था.
वीडियो के कीफ्रेम लेकर गूगल लेंस पर चेक करने पर हमें UPSC नाम के फेसबुक अकाउंट पर 15 अगस्त 2022 का एक पोस्ट मिला जिसमें यह विज्ञापन पोस्ट किया गया था. वीडियो में Prega News का लोगो है. साथ ही ऐड के आखिर में महिला दिवस की शुभकामनाएं हैं. (आर्काइव लिंक)
यहां से संकेत लेकर गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स से सर्च करने पर प्रेगा न्यूज के यूट्यूब चैनल पर साल 2022 को रिलीज हुआ यह वीडियो मिला. यह वीडियो 19 फरवरी 2022 को अपलोड किया गया था. ऐड के डिस्क्रिप्शन में बताया गया है, 'मां बनना सुखद अहसास है, लेकिन क्या इससे कभी आपकी महत्वाकांक्षाओं और सपनों पर असर पड़ा है? यह महिला दिवस प्रेगा न्यूज के साथ समाज को न कहने वालों से मुक्ति दिलाने और महिलाओं में #SheCanCarryBoth का आत्मविश्वास लाने का समय है.'
इसके अलावा हमने कांग्रेस के यूट्यूब चैनल को खंगाला जहां हमें महालक्ष्मी योजना से जुड़े दो वीडियो मिले. हालांकि कांग्रेस के किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर स्कीम को प्रमोट करता जो वीडियो वायरल है, वह प्राप्त नहीं हुआ.
क्या है कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना गारंटी?
कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में गरीब परिवारों की सबसे बुजुर्ग महिला को महालक्ष्मी योजना गारंटी के तहत एक लाख रुपये प्रति वर्ष देने का वादा किया है. इसके तहत हर महीने बैंक अकाउंट में 8500 रुपये ट्रांसफर करने का प्रावधान है.
क्या निकला निष्कर्ष?
सोशल मीडिया पर कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना गारंटी बताकर एक वीडियो प्रसारित किया जा रहै है, जिसके अंत में राहुल गांधी भी नजर रहे हैं. पड़ताल में यह बात साफ हुई कि वायरल वीडियो प्रेगा न्यूज के कैंपेन ऐड #SheCanCarryBoth का हिस्सा है, जिसे 2022 में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर रिलीज किया गया था. इसका कांग्रेस की महालक्ष्मी योजना से कोई लेनादेना नहीं है.
Disclaimer: This story was originally published by Boom Live and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.
ये भी पढ़ें : Election Fact Check: दिल्ली में नहीं बंद हो रही बिजली पर सब्सिडी, गलत दावे के साथ वायरल हो रहा आतिशी का पुराना वीडियो