(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Election Fact Check: क्या सच में पीएम मोदी ने कर्नाटक के लोगों को पापी कहा? जानिए वायरल वीडियो की हकीकत
Fact Check: वायरल वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के लोगों को पापी कहा है, जबकि वीडियो का पड़ताल करने पर पता चलता है कि यह वीडियो एडिटेड है.
Narendra Modi Viral Video Fact Check: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों रोजाना चुनावी जनसभाएं कर रहे हैं. इस दौरान उनके भाषण के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो इस दावे के साथ वायरल हो रहा है कि उन्होंने कर्नाटक के लोगों को "पापी" कहा है.
वीडियो क्लिप में पीएम मोदी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ''ये कर्नाटक वालों ने जो पाप किया है, उसकी सजा इस चुनाव में दीजिए और मोदी आने वाले सालों में भी आपको गारंटी देता है''
वायरल वीडियो में क्या किया जा रहा दावा
फेसबुक पर वीडियो शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “मोदी ने इसे स्पष्ट रूप से खो दिया है. वह अपनी ही पोस्ट में एक के बाद एक गोल दागते जा रहे हैं. अब उन्होंने कर्नाटक के लोगों को पापी बताया है. कर्नाटक ऐसे अपमान का जवाब करारा तमाचा मारने के लिए जाना जाता है! राज्य में बीजेपी का सफाया हो जाएगा.
यही वीडियो यहां और यहां भी देखा जा सकता है.
क्या निकला पड़ताल में?
टीम ने इस वायरल वीडियो की पड़ताल शुरू की. इसके तहत टीम ने YouTube पर कीवर्ड सर्च किया. इसके बाद सामने YOYO TV कन्नड़ पर एक वीडियो मिला, जिसे 28 अप्रैल, 2024 को अपलोड किया गया था. वीडियो के कैप्शन में लिखा था, “बेलगावी में बीजेपी की सार्वजनिक बैठक में पीएम मोदी का सर्वश्रेष्ठ भाषण... कर्नाटक लोकसभा चुनाव 2024... योयो टीवी.”
टाइमस्टैम्प 20:53 पर पीएम मोदी कहते हैं कि कांग्रेस पार्टी की ओर से किसानों के साथ किया गया विश्वासघात पाप है. जब कर्नाटक में बीजेपी की सरकार थी तो किसानों के बैंक खातों में ₹10000 की रकम जमा की जाती थी. जब कांग्रेस की सरकार बनी तो उन्होंने ₹4000 देना बंद कर दिया. चूंकि उन्हें वोट मिल गया है, इसलिए अब उन्हें किसानों से कोई लेना-देना नहीं है. किसानों को केवल ₹6000 मिल सकते हैं जो मोदी प्रदान करते हैं. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत आपको मिलेगा पैसा, चिंता न करें. कर्नाटक की जनता ने जो पाप किया है, उसकी सजा उन्हें इस चुनाव में दें. और मोदी आपको गारंटी देते हैं कि दिल्ली से भेजा गया पैसा आने वाले वर्षों में भी जारी रहेगा.
हमें वही वीडियो पीएम मोदी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसे 28 अप्रैल, 2024 को अपलोड किया गया था. 20:41 टाइमस्टैम्प पर पीएम मोदी को वही भाषण देते हुए सुना जा सकता है जैसा कि ऊपर बताया गया है.
वायरल क्लिप और मूल वीडियो के बीच तुलना नीचे देखी जा सकती है. तुलना से यह स्पष्ट हो जाता है कि वायरल क्लिप को क्रॉप किया गया है.
यहां कर्नाटक में पीएम मोदी की चुनावी रैली पर एक रिपोर्ट है.
फैक्ट को देखने के बाद साफ होता है कि पीएम मोदी ने "कर्नाटक वालों" कहकर कर्नाटक के लोगों का जिक्र नहीं किया, बल्कि वह राज्य की कांग्रेस सरकार की आलोचना कर रहे थे. वायरल वीडियो को काट-छांट कर गायब संदर्भ के साथ साझा किया गया है.
क्या निकला निष्कर्ष?
वीडियो के फैक्ट चेक में सभी तथ्यों को देखने के बाद कहा जा सकता है कि पीएम मोदी के भाषण को काट-छांट कर मिसिंग रेफरेंस के साथ शेयर किया गया है. पीएम मोदी ने ये नहीं कहा कि कर्नाटक के लोगों ने पाप किया है. दरअसल, 'कर्नाटकवालों' शब्द से उनका मतलब राज्य की कांग्रेस सरकार से था.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: This story was originally published by Fact Crescendo and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.