Election Fact Check: क्या भीड़ ने सच में पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ की बदसलूकी, जानिए वायरल वीडियो का सच
Fact Check: इस वायरल वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि भीड़ ने आप के नेता और पंजाब के सीएम भगवंत मान को बुरी तरह पीटा, जबकि वीडियो में किसी और को पीटा जा रहा है.
Bhagwant Mann Thrashed By Public Fact Check; चुनावी सरगर्मी के बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भीड़ की ओर से पीली पगड़ी पहने एक व्यक्ति पर हमला करने का वीडियो बड़े स्तर पर शेयर किया जा रहा है. वीडियो शेयर करने वालों का दावा है कि इसमें पंजाब के सीएम और आम आदमी पार्टी नेता भगवंत मान पर हमला किया जा रहा है. न्यूजचेकर ने अपनी पड़ताल में इस दावे को गलत पाया.
दरअसल, वीडियो में जम्मू में एक रैली के दौरान भीड़ को युवा जाट सभा के अध्यक्ष की पिटाई करते हुए दिखाया गया है.
कई एक्स (पहले ट्विटर) और फेसबुक यूजर्स ने 42-सेकंड लंबे फुटेज को शेयर करते हुए दावा किया कि "पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लोगों ने पीटा"
@AmitLeliSlayer की ओर से एक्स पोस्ट से स्क्रीनग्रैब
@महावीर_वीजे की ओर से एक्स पोस्ट से स्क्रीनग्रैब
@PG23670 की ओर से एक्स पोस्ट से स्क्रीनग्रैब
@samier.amritwar की फेसबुक पोस्ट से स्क्रीनग्रैब
यूजर अजय शर्मा के फेसबुक पोस्ट से स्क्रीनशॉट
ऐसी पोस्टें यहां, यहां, यहां, यहां और यहां देखी जा सकती हैं.
क्या निकला फैक्ट चेक में?
हमने वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स पर रिवर्स इमेज सर्च किया, जिससे हमें @JKROZANANEWS की 13 अप्रैल, 2024 की एक फेसबुक पोस्ट मिली. वायरल फुटेज को दिखाते हुए इसमें कहा गया कि जम्मू में संगठन की एक रैली के दौरान युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय पर हमला किया गया था.
@JKROZANANEWS की फेसबुक पोस्ट से स्क्रीनग्रैब
जेके चैनल की एक रिपोर्ट में वायरल फुटेज जैसा विजुअल्स दिखाने वाला एक वीडियो दिखाया गया है और कहा गया है कि युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय पर जम्मू के गोल गुजराल इलाके में हमला किया गया था.
हमें बोपाराय का एक वीडियो भी मिला, जो उनके आधिकारिक फेसबुक अकाउंट पर लाइव स्ट्रीम किया गया था, जिसमें घटना का विवरण दिया गया था. उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल 2024 को जाट दिवस रैली के दौरान कुछ लोगों ने उन पर हमला किया था.
अमनदीप सिंह बोपाराय की फेसबुक पोस्ट से लिया गया स्क्रीनशॉट
बोपाराय ने युवा जाट सभा के अन्य सदस्यों के साथ अपनी रैली पर हमले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और दावा किया कि यह पाकिस्तान की साजिश थी.
पंजाब केसरी वेबसाइट से स्क्रीनग्रैब
बोपाराय ने जम्मू संवाद से बातचीत में भी इस घटना पर चर्चा की. न्यूज़चेकर ने जम्मू संवाद के व्यवस्थापक से संपर्क किया, जिन्होंने पुष्टि की कि वीडियो में जम्मू के गोल गुजराल में युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय पर हमला दिखाया गया है.
क्या निकला निष्कर्ष?
इस प्रकार हम यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि जम्मू में युवा जाट सभा के अध्यक्ष अमनदीप सिंह बोपाराय पर भीड़ की ओर से हमला करने वाला एक वीडियो पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पर हमला का दावा करते हुए गलत तरीके से वायरल किया जा रहा है.
फैक्ट चेक का रिजल्ट : गलत
ये भी पढ़ें
Disclaimer: This story was originally published by News Checker and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.