West Bengal BJP Leader Old Video Fact Check: सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिन से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ सुरक्षाकर्मी भगवा गमछा लपेटे एक व्यक्ति को आक्रामक भीड़ से बचाकर गाड़ी की मदद से निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो को इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा नेताओं पर हमले हो रहे हैं.


करीब 11 सेकेंड के इस वीडियो को वायरल दावे वाले कैप्शन के साथ शेयर किया गया है, जिसमें लिखा हुआ है “दूसरा चरण पूरा होने के बाद तीसरे चरण के रूझान आने शुरू. अबकी बार भाजपा तड़ीपार, गली गली में जूतों की हो रही बौछार और टीवी पर दिखा रहे है अबकी बार 400 पार”.




Courtesy: X/pintukirtijain1


शुरू हुई वीडियो की पड़ताल


Newschecker की टीम ने इस वीडियो की पड़ताल का फैसला किया. हालांकि नवंबर 2023 में भी इस वीडियो की पड़ताल की थी, तब इसे मध्य प्रदेश में भाजपा नेताओं पर हमले के दावे के साथ शेयर किया जा रहा था. हालांकि, हमने अपनी जांच में पाया था कि यह वीडियो साल 2021 में भाजपा नेता अनिर्बान गांगुली पर हुए हमले का है.


फिर से जांच के दौरान हमें बांग्ला न्यूज आउटलेट ‘संग्बाद प्रतिदिन’ के आधिकारिक यूट्यूब अकाउंट पर 29 अप्रैल 2021 को अपलोड की गई एक वीडियो रिपोर्ट मिली थी. इस वीडियो रिपोर्ट में वायरल वीडियो से जुड़े विजुअल्स मौजूद थे. वीडियो रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, साल 2021 में हुए पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के समय बोलपुर से भाजपा प्रत्याशी रहे अनिर्बान गांगुली के काफिले पर बीरभूम जिले के इलमबाजार में हमला हुआ था.




Courtesy: YT/Sangbad Pratidin


इसके अलावा पड़ताल के दौरान हमें नंदीघोष टीवी के यूट्यूब अकाउंट पर भी 29 अप्रैल 2021 को अपलोड किया गया यह वीडियो मिला था. इस वीडियो में भी इसे पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान का बताया गया था.




Courtesy: YT/Nandighosha TV


जांच में हमें इंडियन एक्सप्रेस की वेबसाइट पर 30 अप्रैल 2021 को प्रकाशित रिपोर्ट भी मिली थी. रिपोर्ट के अनुसार, 29 अप्रैल 2021 को वोटिंग के दिन बोलपुर से भाजपा प्रत्याशी अनिर्बान गांगुली की कार पर इलमबाजार में बांस और डंडों से हमला किया गया था. इस दौरान उनके वाहन को नुकसान पहुंचा था, लेकिन वे बाल बाल बच गए थे. अनिर्बान गांगुली ने अपने ऊपर हुए हमले के लिए टीएमसी को जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि टीएमसी ने उनके इस दावे को खारिज कर दिया था.




Courtesy: Indian Express


क्या किया जा रहा है दावा?


इस वीडियो को इस मैसेज के साथ वायरल किया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी के नेता पर हमले हो रहे हैं.


क्या निकला निष्कर्ष?


टीम की जांच के दौरान जो साक्ष्य मिले उन्हें देखकर साफ़ है कि वायरल वीडियो साल 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा नेता अनिर्बान गांगुली पर हुए हमले का है.


Result: Missing Context 


ये भी पढ़ें


Election Fact Check: क्या प्रमोद कृष्णम ने की आरक्षण मुक्त भारत की मांग, जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच


 


Disclaimer: This story was originally published by newschecker and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.