(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Election Fact Check: भगवान राम के पोस्टर को फाड़ने वाली महिलाएं कांग्रेस की, जानिए वायरल वीडियो का पूरा सच
Fact Check: वायरल वीडियो में एक महिला को पोस्टर को रौंदते हुए दिखाया गया है. पोस्ट पर दावा किया कि महिलाएं ये सभी कांग्रेस कार्यकर्ता हैं जो जानबूझकर हिंदू देवताओं का अपमान कर रही हैं.
Women Trampling Poster Featuring Lord Ram Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें महिलाओं का एक ग्रुप भगवान राम, सीता और हनुमान की तस्वीरों वाले पोस्टर को फाड़ता दिख रहा है.
वायरल वीडियो में एक महिला को पोस्टर को रौंदते हुए देखा जा सकता है. एक एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए दावा किया कि महिलाएं कांग्रेस कार्यकर्ता हैं जो जानबूझकर हिंदू देवताओं का अपमान कर रही हैं.
एक्स पर मूल पोस्ट देखें
पोस्ट में आरोप लगाया गया है कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री राम के पोस्टर फाड़े और उन पर डांस किया. हालांकि, वीडियो की जांच करने पर पता चला कि इसमें नजर आ रहीं महिलाएं कांग्रेस से नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की महिला शाखा - भारतीय जनता महिला मोर्चा से जुड़ी हैं. यहां तथ्य-जांच है.
ऐसे की वीडियो की पड़ताल
Factcrescendo की टीम ने वीडियो को करीब से देखा और पाया कि इसमें दिखाई गई महिलाओं ने गले में लाल और हरे रंग का स्कार्फ पहन रखा है. ये रंग भारतीय जनता पार्टी के झंडे पर मौजूद रंगों से मेल खाते हैं.
इसके अलावा वीडियो में महिलाएं मध्य प्रदेश कांग्रेस नेता जीतू पटवारी के खिलाफ नारे लगा रही हैं. इस जानकारी का उपयोग करते हुए, हमने एक साधारण Google खोज की और हमें फ्री प्रेस जर्नल की ओर से प्रकाशित एक न्यूज रिपोर्ट मिली.
पूरी रिपोर्ट यहां पढ़ें- FPJ | आर्काइव
रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस के मध्य प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी नेता इमरती देवी को लेकर अभद्र टिप्पणी की, जिसके बाद बीजेपी ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया. भाजपा की महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने 3 मई, 2024 को इंदौर के बिजलपुर में पटवारी के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान, कार्यकर्ताओं ने हिंदू देवताओं राम, सीता और हनुमान की तस्वीर वाले पटवारी के एक पोस्टर को फाड़ दिया.
एमपी कांग्रेस के प्रवक्ता अमित चौरसिया ने अपने एक्स हैंडल पर घटना का एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें आरोप लगाया गया कि महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं ने भगवान श्री राम और भगवान हनुमान के पोस्टर को रौंदकर कांग्रेस के प्रति अपनी शत्रुता और नाराजगी व्यक्त की.
देखिये भाजपा महिला मोर्चे की शर्मनाक हरकत कॉंग्रेस से नफरत और घृणा मे इन्होने प्रभु श्री रामचंद्र जी और हनुमान जी के चित्रों को भी पेरो तले कुचला..@jitupatwari जी
— 🇮🇳 AMIT CHOURASIA 🏹 🎯 (@amit77721) May 3, 2024
के विरोध के चलते प्रभु श्री रामचंद्र जी को भी पैरों तले कुचलने से इन्होंने गुरेज नहीं किया.. @BJP4MP @INCMP 👇🏻🔥 pic.twitter.com/HdPDQ1wU5s
देखिये भाजपा महिला मोर्चे की शर्मनाक हरकत कांग्रेस से नफरत और घृणा मे इन्होने प्रभु श्री रामचंद्र जी और हनुमान जी के चित्रों को भी पेरो तले कुचला..@jitupatwari जी के विरोध के चलते प्रभु श्री रामचंद्र जी को भी पैरों तले कुचलने से इन्होंने गुरेज नहीं किया.. @BJP4MP @INCMP pic.twitter.com/HdPDQ1wU5s
इस घटना की रिपोर्ट बंसल न्यूज़ ने भी की थी, जिसमें बताया गया था कि कांग्रेस ने महिला मोर्चा कार्यकर्ताओं के खिलाफ एमपी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
क्या निकला निष्कर्ष?
टीम की जांच के बाद यह स्पष्ट हो गया कि वीडियो में हिंदू देवी-देवताओं वाले पोस्टरों को रौंदते हुए दिख रहीं महिलाएं कांग्रेस कार्यकर्ता नहीं बल्कि भारतीय जनता महिला मोर्चा की कार्यकर्ता हैं. यह घटना इंदौर के बिजलपुर में एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के आवास के बाहर हुई.
ये भी पढ़ें
Disclaimer: This story was originally published by Fact Crescendo and republished by ABP Live Hindi as part of the Shakti Collective.