Election Fact Check: काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा कर रहे थे PM मोदी तो ब्लर कर दिया गया CM योगी का चेहरा! जानें वायरल दावे का सच
Fact Check: काशी विश्वनाथ मंदिर में पीएम मोदी के साथ योगी आदित्यनाथ का एक क्लिप वायरल हो रहा है. इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी के चेहरे को जानबूझकर ब्लर कर दिया गया था.
![Election Fact Check: काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा कर रहे थे PM मोदी तो ब्लर कर दिया गया CM योगी का चेहरा! जानें वायरल दावे का सच Election fact check yogi adityanath face blur with pm narendra modi Kashi Vishwanath Temple video viral Election Fact Check: काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा कर रहे थे PM मोदी तो ब्लर कर दिया गया CM योगी का चेहरा! जानें वायरल दावे का सच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/18/7cb6155288a9eb3e399609fb3cd423ac1716035382237708_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
CM Yogi Adityanath Face Blur Fact Check: लोकसभा चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों में जाकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा करने का एक 6 सेकेंड का क्लिप वायरल हो रहा है, उस में पीएम मोदी के साथ बैठे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का चेहरा धुंधला नजर आ रहा है. इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि पीएम मोदी का चेहरा हाईलाइट करने के लिए जानबूझकर सीएम योगी आदित्यनाथ का चेहरा धुंधला कर दिया गया.
जानबूझकर फोटो ब्लर करने का दावा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर चंद्रशेकर शर्मा के यूजर ने इस वीडियो को पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "एक महंत को चौखट पर बिठा कर उनका चेहरा भी ब्लर कर दिया गया. फोटोजीवी की आत्ममुग्धता का कोई अंत नहीं! योगी तो गयो पानी में." इस यूजर ने फोटो के वीडियो पर लिखा, "धुधला किया हुआ चेहरा उत्तर प्रदेश के भावी पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का है. लोकसभा चुनावों के बाद यूपी के मुख्यमंत्री को हटाने के रुझान आने लगे." यहां देखें पोस्ट.
इस वीडियो को कांग्रेस नेता सुप्रीया श्रीनेत ने भी एक्स पर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "एक महंत को चौखट पर बिठा कर उनका चेहरा भी ब्लर कर दिया गया. फोटोजीवी की आत्ममुग्धता का कोई अंत नहीं!"
एक महंत को चौखट पर बिठा कर उनका चेहरा भी ब्लर कर दिया गया
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) May 14, 2024
फ़ोटोजीवी की आत्ममुग्धता का कोई अंत नहीं! pic.twitter.com/bdH61ujbfp
भ्रामक निकले दावे, क्या है सच्चाई?
इस वीडियो के पड़ताल में जिस न्यूज चैनल के लोगो दिखाया गया था उसका स्पष्टीकरण सामने आया. उस न्यूज चैनल की ओर से कहा गया एक ट्रेन जर्नलिस्ट की ओर से सीएम योगी का चेहरा नहीं, बल्कि एएनआई का लोगो ब्लर किया गया था. उन्होंने बताया कि 5 सेकेंड का वीडियो काटकर गलत दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.
उस चैनल की ओर से कई फ्रेम भी शेयर किए गए, जिससे पीएम मोदी के साथ-साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी नजर आ रहे हैं. यहां देखें अलग-अलग फ्रेम वाले पोस्ट.
नामांकन से पहले पीएम ने काशी विश्वनाथ में पूजा
पीटीआई फैक्ट चेक डेस्क की पड़ताल में वायरल हो रहे दावे भ्रामक साबित हुए. पूरे वीडियो में से सिर्फ 6 सेकेंड का वीडियो काटकर उसे गलत तरीके से फैलाया जा रहा है. पीएम मोदी ने तीसरी बार वाराणसी संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं. इसे लेकर उन्होंने 14 मई को वहां से अपना नामांकन दाखिल कराया था. नामांकन कराने के एक दिन पहले पीएम मोदी ने वाराणसी में रोड शो भी किया था. इसके बाद राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ और यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर मं पूजा-अर्चना की.
पीएम मोदी ने शेयर किया था पूजा का वीडियो
इस वीडियो में पूजा करते हुए पीएम मोदी और सीएम योगी दोनों का चेहरा स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है. इसके अलावा न्यूज एजेंसी एएनआई का वीडियो भी मिला जिसमें उनका लोगो सीएम योगी के चेहरे पर नजर आ रहा है, लेकिन जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है वैसी सीएम योगी का चेहर भी अच्छी तरह से नजर आता है.
#WATCH उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से मौजूदा सांसद और उम्मीदवार हैं।वह कल #LokSabhaElections2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगे। pic.twitter.com/PSoNRlxmaE
इन दोनों वीडियो में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ दोनों का चेहरा स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है.
निर्णय
सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के पूजा करने का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सीएम योगी आदित्यनाथ का चेहरा ब्लर नजर आ रहा है. इसे लेकर दावा किया जा रहा है कि सीएम योगी के चेहरे को जानबूझकर ब्लर किया गया. पड़ताल में ऐसे सभी दावे भ्रामक निकले.
Disclaimer: This story was originally published by PTI Fact Check, and translated by ABP Live as part of the Shakti Collective.
ये भी पढ़ें : क्या खाली बाल्टी से गुरुद्वारे के लंगर में खाना परोसने लगे PM मोदी? जानिए क्या है वायरल तस्वीर का सच
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)