Election Result 2022 : दो राज्यों में सरकार बनाने वाली पहली क्षेत्रीय पार्टी बनेगी आम आदमी पार्टी, दिल्ली के अलावा किस राज्य में बनेगी सरकार
Punjab Assembly Election Result 2022 : पंजाब विधानसभा चुनाव में सभी सीटों के रूझान आ गए हैं. आम आदमी पार्टी को 91 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. इससे यह साफ है कि 'आप' पंजाब में सरकार बनाने जा रही है.
पंजाब विधानसभा चुनाव की मतगणना में सभी सीटों के रूझान आ गए हैं. आम आदमी पार्टी को 91 सीटों पर बढ़त मिली हुई है. इससे यह साफ है कि 'आप' पंजाब में सरकार बनाने जा रही है. वहां सरकार चला रही कांग्रेस को केवल 17 सीटें मिलती दिख रही हैं. पंजाब देश की एकमात्र ऐसी क्षेत्रीय पार्टी होगी जिसकी दो राज्यों में सरकार होगी. पंजाब ऐसा पहला पूर्ण राज्य होगा जहां आप की सरकार होगी.
पंजाब की राजनीति में आम आदमी पार्टी कब उतरी?
पंजाब में बदलाव की बयार चंडीगढ़ नगर निगम चुनाव में ही बहने लगी थी. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी. उस समय ही पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि यह परिणाम पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में बदलाव लेकर आएगा. अंत में अब उनकी बात सच साबित होती हुई.
आप को 2017 के चुनाव में केवल 20 सीटें मिली थीं. इसके साथ ही वो दूसरी सबसे बड़ी पार्टी थी. आप ने 2017 में किसी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा नहीं बनाया था. लेकिन इस बार के चुनाव में उसने अपने सासंद भगवंत मान को मुख्यमंत्री पद का चेहरा बनाया था. पार्टी ने इसके लिए बाकायदा लोगों से राय ली थी. आपकी तर्ज पर कांग्रेस ने भी मुख्यमंत्री चेहरे के लिए लोगों की राय ली थी. इसके आधार पर उसने मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को सीएम पद का चेहरा बनाया था. लेकिन लोगों ने चन्नी को नकार दिया है. आप ने पंजाब की राजनीति में 2014 में कदम रखा था.
पंजाब में आम आदमी पार्टी ने कई तरह के वादे किए थे. इसे अरविंद केजरीवाल का फ्री मॉडल का नाम दिया गया. आप ने 300 यूनिट फ्री बिजली, फ्री शिक्षा, महिलाओं के खाते में हर महीने पैसे भेजने, इलाज की मुफ्त व्यवस्था का वादा किया है. आप ने पंजाब में दिल्ली की तर्ज पर 16 हजार मोहल्ला क्लीनिक खोलने का वादा किया है.