गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतों की गिनती जारी है. आज हिमाचल प्रदेश की 68 सीटों के 412 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला होगा, तो वहीं गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर किस पार्टी की बादशाहत होगी उसकी तस्वीर भी साफ हो जाएगी. चुनाव आयोग के अनुसार हिमाचल की 68 सीटों में 68 सीटों पर मतगणना के रुझान आ गए हैं. जिसके अनुसार 44.98 प्रतिशत वोट बीजेपी के पक्ष में है. यानी अब तक लगभग 245,600 लोगों ने बीजेपी को अपना वोट दिया है. वहीं कांग्रेस को 41.2 प्रतिशत वोट मिल है और अन्य पार्टियों को 11 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं. 


इस वोट प्रतिशत की पिछले विधानसभा चुनाव यानी साल 2017 में हुए चुनाव से तुलना की जाए तो 2022 में बीजेपी का वोट प्रतिशत ज्यादा है. पिछले चुनाव में बीजेपी को 48.8 प्रतिशत वोट से जीत मिली थी और कांग्रेस ने 41.7 प्रतिशत लोगों का समर्थन मिला था. साल 2017 के चुनाव में हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने 44 सीटें जीतते हुए सरकार बनाई थी जबकि कांग्रेस को सिर्फ 21 सीटों पर ही जीत मिल सकी थी. 


गुजरात में वोट प्रतिशत 


गुजरात में 182 में से 172 सीटों पर गिनती जारी है और शुरुआती रुझानों में बीजेपी बहुमत के आंकड़े से आगे निकल चुकी है. चुनाव आयोग के अनुसार भारतीय जनता पार्टी 53.36 प्रतिशत लोगों ने समर्थन दिया है. 149 सीटों पर लीड कर रही है. आम आदमी पार्टी 4 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं कांग्रेस को 26.6 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव की तुलना में बीजेपी का प्रदर्शन बेहतर है. पिछले चुनाव में बीजेपी ने 99 सीटों से जीत दर्ज की थी तो कांग्रेस 77 सीटें हासिल करने में कामयाब हुई थी. इस चुनाव के परिणाम को देखें तो ये साफ नजर आ रहा है कि आम आदमी पार्टी के मैदान में उतरने का फायदा बीजेपी को मिली है. 


राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 182 विधानसभा सीटों के लिए 37 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग चल रही है. एग्जिट पोल के नतीजों की माने तो भारतीय जनता पार्टी को राज्य में स्पष्ट बहुमत मिलने वाला है. वहीं अब तक के रुझानों में राज्य में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनने की संभावना दिख रही है.  गुजरात के 33 जिलों में विधानसभा चुनाव 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में हुए थे वोटों की गिनती गुरुवार सुबह 8 बजे से शुरू हो चुकी है.