Election Result 2022: लंबे चुनाव अभियान और मतदान के बाद अब गुजरात और हिमाचल प्रदेश में नतीजों का वक़्त आ चुका है. गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों के लिए मतगणना जारी है. दोपहर तक तस्वीर साफ़ हो सकती है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार हिमाचल की 68 सीटों में 52 सीटों पर मतगणना के रुझान आ गए हैं जिसमें से 28 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है. वहीं 21 पर कांग्रेस लीड कर रही है.


थोड़ी देर में ही ये साफ हो जाएगा कि पर्वतीय राज्य हिमाचल में हर पांच साल में सत्ता बदलने का रिवाज कायम रहेगा या नहीं. 12 नवंबर को राज्य में एक चरण में वोटिंग हुई है. सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) विकास के एजेंडे की बदौलत चुनावी सफलता दोहराने की उम्मीद कर रही है. वहीं मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस को चार दशक पुरानी परंपरा के बरकरार रहने की आशा है. 


आज हिमाचल की 68 सीटों के 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व बीजेपी प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती शामिल हैं. आज हिमाचल की 68 सीटों के 412 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह और पूर्व बीजेपी प्रमुख सतपाल सिंह सत्ती शामिल हैं.


गुजरात में कौन सी पार्टी है आगे 


वहीं गुजरात की बात करें तो फिलहाल यहां 182 में से 110 सीटों पर गिनती जारी है जिसमें से भारतीय जनता पार्टी 87 सीटों पर लीड कर रही है. आदमी पार्टी 8 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं कांग्रेस 13 सीटों दोनों पार्टियों से आगे चल रही है. 


गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी, कांग्रेस और आप के बीच मुकाबला है. पीएम मोदी के गृह राज्य में आज 182 सीटों पर सारी पार्टी के उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. एक ओर बीजेपी सत्ता में कायम रहना चाहती है तो वहीं कांग्रेस दोबारा अपना विश्वास पाना चाहती है. वहीं आम आदमी पार्टी पंजाब के इतिहास को दोहराना चाहती है. तीनों ही पार्टियों के बीच गुजरात की सभी महत्वपूर्ण सीटों पर कांटे की टक्कर है. राज्य की 10 वीआईपी सीटों में खंभालिया, घाटलोडिया, सूरत, वीरमगाम, मोरबी, मानीनगर, गोधरा, उत्तर जामनगर और दानिलिम्दा, द्वारका सीट शामिल हैं.