पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की शानदार जीत हुई है. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में बीजेपी एक बार फिर सत्ता पर काबिज होने जा रही है. वहीं, पंजाब में आम आदमी पार्टी की झाड़ू चली है. इन पांच राज्यों की कुल 690 सीटों पर चुनाव हुए थे, जिसमें बीजेपी ने 374 सीटों पर कब्जा किया. यानी बीजेपी का जीत प्रतिशत 54.20 प्रतिशत रहा.
उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से बीजेपी ने 273, उत्तराखंड की 70 सीटों में से 47, गोवा की 40 सीटों में से 20, मणिपुर की 60 सीटों में 32 और पंजाब की 117 सीटों में से 2 पर कब्जा किया. बीजेपी ने यूपी और उत्तराखंड में कई मिथक को भी तोड़ा है. यूपी में 37 साल बाद कोई सरकार कार्यकाल पूरा करने के बाद राज्य में दोबारा सरकार बनाएगी. वहीं, उत्तराखंड में ये पहली बार हो रहा है.
एतिहासिक रहा बीजेपी के लिए ये चुनाव
बीजेपी के लिए ये चुनाव एतिहासिक रहा है. पार्टी ने 20 से ज्यादा जिलों में क्लीन स्विप किया है. बीजेपी ने लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, संतकबीरनगर, गोंडा, हरदोई, लखीमपुर, पीलीभीत,गौतमबुद्धनगर, वाराणसी,मिर्जापुर, सोनभद्र, शाहजहांपुर, आगरा, एटा, हापुड़, अलीगढ़, रॉबर्ट्सगंज, झांसी, ललितपुर, मथुरा, उन्नाव, फर्रुखाबाद, कन्नौज, महोबा, हमीरपुर और कानपुर देहात में बीजेपी ने क्लीन स्विप किया है.
उत्तराखंड में सीएम के नाम पर सस्पेंस
नतीजों के बाद मुख्यमंत्रियों की बात करें तो चार राज्यों में से तीन में सीएम को लेकर स्थिति एकदम साफ है, लेकिन उत्तराखंड में सस्पेंस बन गया है. पार्टी के लिए सबसे बड़ी उलझन उत्तराखंड को लेकर है.
उत्तराखंड में सीएम के फेस पर संशय बना हुआ है. बीजेपी ने यहां 70 में से 47 सीटें जीती हैं, लेकिन पार्टी की सबसे बड़ी उलझन सीएम के एलान को लेकर है. चुनाव से कुछ समय पहले बनाए गए सीएम पुष्कर सिंह धामी इस बार खटीमा सीट से चुनाव हार गए हैं. ऐसे में नए सीएम को लेकर मंथन शुरू हो गया है. राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक बीजेपी के नेता मंथन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- UP Election Result: BJP की जीत पर शिवसेना का तंज, संजय राउत बोले- मायावती और ओवैसी को मिले 'भारत रत्न'
UP Election Result 2022: यूपी में बाइसिकल पर भारी बुलडोजर, इन जिलों में बीजेपी ने किया क्लीन स्वीप