Election Result 2022: पंजाब चुनाव में मुख्यमंत्री चन्नी और उनके आधे से अधिक मंत्री हारे
पंजाब के मुख्यमंत्री चरण जीत सिंह चन्नी ने रूपनगर जिला स्थित चमकोर साहिब और बरनाला में बहादुर सीट से चुनाव लड़ा था लेकिन दोनों सीटों पर ही वह आप उम्मीदवारों से चुनाव हार गये थे.
![Election Result 2022: पंजाब चुनाव में मुख्यमंत्री चन्नी और उनके आधे से अधिक मंत्री हारे Election Result 2022 In Punjab elections half of the cabinet ministers including CM Channi losses Election Result 2022: पंजाब चुनाव में मुख्यमंत्री चन्नी और उनके आधे से अधिक मंत्री हारे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/21/f59898e623312f1a411aea20a18657a1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पंजाब विधानसभा चुनाव में गुरुवार को मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और उनके आधे से अधिक मंत्री हार गये. वहीं आम आदमी पार्टी (आप) ने प्रचंड बहुमत हासिल किया है. आप ने विधानसभा की 117 सीटों में 92 पर जीत दर्ज की, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस को करारी शिकस्त मिली है.
चन्नी ने रूपनगर जिला स्थित चमकोर साहिब और बरनाला में बहादुर सीट से चुनाव लड़ा था, लेकिन दोनों सीटों पर वह आप उम्मीदवारों से हार गये. चन्नी, चमकौर साहिब से मौजूदा विधायक थे. पिछले साल सितंबर में मुख्यमंत्री पद से अमरिंदर सिंह के हटने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था.
पंजाब में कांग्रेस के कई मंत्री की हुई हार
राज्य में ओपी सोनी को आप के अजय गुप्ता से अमृतसर सेंट्रल सीट पर, राज कुमार वरका को आप के जसबीर सिंह संधू से अमृतसर पश्चिम सीट पर शिकस्त मिली. मनप्रीत सिंह बादल को आप के जागरूप गिल से बठिंडा शहरी सीट पर करारी शिकस्त मिली. संगरूर में, विजय इंदर सिंगला आप की नरिंदर कौर भराज से हार गये, जबकि लुधियाना पश्चिम सीट पर भरत भूषण आशु आप उम्मीदवार गुरप्रीत बस्सी गोगी से हार गये.
कांग्रेस के सात मंत्रियों को मिली जीत
अमलोह सीट पर रणदीप सिंह नाभा और खन्ना सीट पर गुरकीरत सिंह कोटली हार गये, जबकि रजिया सुल्ताना को आप के मोहम्मद जमीर-उल-रहमान ने मालेरकोटला सीट पर हराया. संगत सिंह गिलजियान को आप के जसवीर सिंह राजा गिल ने उरमार सीट पर शिकस्त दी.
हालांकि, कांग्रेस के सात मंत्री जीत हासिल करने में सफल रहें. इनमें, राणा गुरजीत सिंह, सुखजिंदर सिंह रंधावा, तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा, अरूणा चौधरी, परगट सिंह, सुखविंदर सिंह सरकारिया और अमरिंदर सिंह राजा वारिंग शामिल हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)