Election Result 2022 Live: यूपी-उत्तराखंड में बीजेपी को प्रचंड बहुमत, गोवा और मणिपुर में भी सरकार तय, पंजाब में AAP की आंधी
Assembly Election 2022 Results Vote Counting Live: बीजेपी ने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में ज़ोरदार प्रदर्शन किया है. यूपी और उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ी जीत मिल रही है.
LIVE
Background
Vidhan Sabha Chunav 2022 Results Vote Counting Live: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित होंगे. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब के लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था. 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग के साथ चुनाव की शुरुआत हुई थी और 7 मार्च को सातवें दौर के मतदान के साथ उसपर विराम लगा था. उत्तर प्रदेश की 403, पंजाब की 117, गोवा की 40, उत्तराखंड की 70 और मणिपुर की 60 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.
उत्तर प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 202, गोवा में 21, उत्तराखंड में 36, मणिपुर में 31 और पंजाब में 59 है. यानी इन राज्यों में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को इतनी सीटों पर जीत हासिल करनी होगी. जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं उनमें से 4 में बीजेपी की सरकार है. गोवा, यूपी, उत्तराखंड और मणिपुर में 'कमल' खिला हुआ है, जबकि पंजाब में कांग्रेस सत्ता में है.
क्या योगी कर पाएंगे कमाल?
यूपी की गद्दी किसके हाथ लगेगी ये आज तय हो जाएगा. योगी आदित्यनाथ पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अगर बीजेपी की सत्ता में वापसी कराते हैं तो ऐसा करने वाले वह पहले मुख्यमंत्री होंगे. वह बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री होंगे जो लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. योगी मुख्यमंत्री बने तो 2007 के बाद पहले ऐसे नेता होंगे, जिन्होंने बतौर सीएम उम्मीदवार विधानसभा का चुनाव लड़ा.
2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो बीजेपी ने 325 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया था. इसके बाद पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को सत्ता की चाबी सौंपी. योगी आदित्यनाथ ने पांच साल का कार्यकाल पूरा किया. अब देखना यह है कि योगी दोबारा मुख्यमंत्री की शपथ लेकर इतिहास रच पाते हैं या नहीं.
पंजाब में चरणजीत सिंह चन्नी की होगी वापसी या आप को मिलेगा मौका?
पंजाब की जनता चरणजीत सिंह चन्नी को दोबारा मुख्यमंत्री बनाती है या आम आदमी पार्टी को मौका देती है ये देखने वाली बात होगी. 2017 के चुनाव में पंजाब में कांग्रेस को बंपर जीत मिली थी. उसने 117 में से 77 सीटों पर कब्जा किया था. जीत के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को सत्ता सौंपी गई. हालांकि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और अपनी अलग पार्टी बना ली. पिछले साल सितंबर में कांग्रेस ने चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया. अब देखना होगा कि वह वापसी करते हैं या जनता किसी और को मौका देती है.
उत्तराखंड में बीजेपी रचेगी इतिहास!
पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में बीजेपी के पास इतिहास रचने का मौका है. बीजेपी अगर इस चुनाव में जीत हासिल कर लेती है तो लगातार दो चुनावों में जीत हासिल करनी वाली वह राज्य की पहली पार्टी बन जाएगी. उत्तराखंड में 2002 में हुए पहले चुनाव में कांग्रेस को जीत मिली थी. इसके बाद 2007 में बीजेपी, 2012 में कांग्रेस और 2017 में बीजेपी ने जीत हासिल की.
गोवा और मणिपुर में किसकी बनेगी सरकार?
गोवा में विधानसभा की 40 और मणिपुर में 60 सीटें हैं. इन दोनों ही राज्यों में बीजेपी की सरकार है. गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत हैं तो मणिपुर के सीएम एन बिरेन सिंह हैं. इन दोनों नेताओं की सत्ता में वापसी होती है या नया मुख्यमंत्री चुना जाता है, ये देखने वाली बात होगी.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का बयान
चार राज्यों में बीजेपी की जीत के बाद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, "बीजेपी ने जो सफलता हासिल की है, वह पीएम मोदी के नेतृत्व में इन राज्यों में किए गए कामों की वजह से है. इस जीत से लोगों ने उस काम को अपना समर्थन दिया है. हम इन राज्यों और देश के विकास के लिए काम करेंगे."
मणिपुर में विधानसभा के लिए सबसे अधिक 5 महिलाएं चुनी गईं
मणिपुर विधानसभा के लिए 2022 के चुनावों में पांच महिलाएं चुनी गई हैं, जो राज्य के चुनावी इतिहास में अब तक का सबसे अधिक है, जहां 10,57,336 महिला मतदाताओं (52 फीसदी) ने पुरुष मतदाताओं की संख्या 9,90,833 में से को पार कर लिया है. एसएस ओलिश (चंदेल), पूर्व मंत्री नेमचा किपगेन (कांगपोकपी), सगोलशेम केबी देवी (नौरिया पखांगलक्पा), सभी बीजेपी, और इरेंगबाम नलिनी देवी (ओइनम सीट) और नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) की पुखरामबम सुमति देवी ने अपनी सीटों पर जीत हासिल की.
यूपी चुनाव में बीजेपी के सहयोगी दलों ने कांग्रेस और बसपा को पछाड़ा
बीजेपी के सहयोगी अपना दल और निषाद पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) को पछाड़ दिया है. अपना दल (सोनेलाल) को 12 सीट और निषाद पार्टी को 6 सीट मिली हैं. वहीं कांग्रेस को दो और बहुजन समाज पार्टी को सिर्फ एक सीट मिली है.
यूपी चुनाव का अंतिम परिणाम हुआ घोषित
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने देर रात राज्य की 403 सीटों में 402 सीटों पर चुनाव परिणाम घोषित कर दिए, जिनमें भारतीय जनता पार्टी ने अपने सहयोगियों के साथ 273 सीटों पर जीत दर्ज कर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है. वहीं बीजेपी ने अकेले 255 सीटों पर जीत दर्ज की. अखिलेश यादव की सपा को 111 सीटों पर जीत मिली.
पीएम मोदी ने पंजाब में जीत के लिए आप को बधाई दी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) को पंजाब विधानसभा चुनाव में क्लीन स्वीप करने के लिए बधाई दी और पार्टी को केंद्र से हर संभव मदद का आश्वासन दिया. सिलसिलेवार ट्वीटों में पीएम मोदी ने मतदाताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और आप को पंजाब जीतने के लिए बधाई दी. प्रधानमंत्री ने आप को पंजाब के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया. उन्होंने कहा, "मैं आप को पंजाब चुनाव में जीत के लिए बधाई देना चाहता हूं. मैं पंजाब के कल्याण के लिए केंद्र की ओर से हर संभव समर्थन का आश्वासन देता हूं."