एनसीपी चीफ शरद पवार ने पंजाब और उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर बड़ा बयान दिया है. उनका मानना है कि पंजाब में आम आदमी पार्टी को मिल रहे बहुमत की बड़ी वजह किसान हैं. एनसीपी चीफ का मानना है कि पीएम मोदी के खिलाफ पंजाब के किसानों में भारी गुस्सा था और यही वजह रही कि उन्होंने नई 'आम आदमी पार्टी' को बहुमत दे दिया. उन्होंने उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव को लेकर कहा कि सपा ने पहले से काफी बेहतर किया है.


शरद पवार ने पंजाब में हुए बड़े उलटफेर पर कहा, "पंजाब की जनता ने बीजेपी और कांग्रेस को हराकर आम आदमी पार्टी को जनादेश दिया है. पंजाब के किसानों के दिल में पीएम मोदी के खिलाफ गुस्सा था. बीजेपी को महाराष्ट्र में ढाई साल इंतजार करना होगा." अब तक के रुझानों में आम आदमी पार्टी को 90 से ज्यादा सीटें मिलती हुई नजर आ रही हैं, जबकि कांग्रेस 20 के आंकड़े तक भी पहुंचती हुई नहीं दिखाई दे रही. इसके अलावा अन्य पार्टियों की स्थिति भी काफी कमजोर है. 


इसके अलावा शरद पवार ने यूपी चुनावों के नतीजों पर कहा, "सपा प्रमुख अखिलेश यादव की गलती नहीं है, उन्होंने अपने दम पर चुनाव लड़ा. उन्हें चुनाव परिणामों के बारे में नहीं सोचना चाहिए क्योंकि इस देश में उनका कद ऊंचा है. उन्होंने पहले से बेहतर लड़ाई लड़ी है." अब तक के रुझानों में यूपी में एक बार फिर योगी की सरकार भारी बहुमत से वापस लौटती हुई दिख रही है. बीजेपी गठबंधन की सरकार 260 सीटों से पार पहुंचती हुई दिख रही है. 


यह भी पढ़ेंः पंजाब में AAP की जीत पर बीजेपी नेता ने अपनी पार्टी को दी नसीहत, कहा- कार्यशैली सीखने की जरूरत


Punjab Election Results 2022: पंजाब में कांग्रेस की करारी हार के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने दी पहली प्रतिक्रिया