Election Results 2022 Reaction Live Updates: पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो रहे हैं. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मणिपुर, गोवा और पंजाब की जनता ने अपने वोटों का इस्तेमाल किया था. यूपी की 403, पंजाब की 117, गोवा की 40, उत्तराखंड की 70 और मणिपुर की 60 सीटों पर वोट डाले गए थे. यानी कुल 690 सीटों पर आज मतगणना होगी. नतीजों पर अलग-अलग पार्टियों के नेताओं ने क्या प्रतिक्रिया दी, जानें यहां... 


Election Results 2022 Reaction


- पांच राज्यों में चुनाव के नतीजों पर राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हमें जनमत स्वीकार्य है. उन्होंने कहा, ''जनादेश जीतने वालों को शुभकामनाएं। मैं सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्वयंसेवकों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए धन्यवाद देता हूं. हम इससे सीखेंगे और भारत के लोगों के हितों के लिए काम करते रहेंगे.''


- पंजाब में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन पर अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है. उन्होंने भगवंत मान की फोटो ट्वीट करते हुए लिखा कि इस इंक़लाब के लिए पंजाब के लोगों को बहुत-बहुत बधाई.






- दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि पंजाब ने केजरीवाल के शासन मॉडल को मौका दिया है. आज उनके शासन का मॉडल राष्ट्रीय स्तर पर स्थापित हो चुका है. यह है 'आम आदमी' (आम आदमी) की जीत है.


-किसान नेता राकेश टिकैत ने भगवा पगड़ी पहनी है. राकेश टिकैत ने कहा कि मैं पहली बार भगवा पगड़ी नहीं पहनी है. बीजेपी का रंग पर कब्जा है क्या. ये समाज का रंग है. आप के रंग में भंग कैसे पड़ा? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि सरकार तो किसी ना किसी की बनेगी. हमारा काम आंदोलन का है. राजनीतिक पार्टी किसानों के शब्दों को ना भूलें.  पश्चिमी यूपी में बीजेपी अच्छा कर रही है? इसपर राकेश टिकैत ने कहा कि जिला पंचायत में क्या हुआ था सबको पता है. जनता बीजेपी को वोट नहीं दे रही. ये मशीन का वोट है. बैलेट से चुनाव हो. 




- आम आदमी पार्टी के नेता गोपाल यादव ने कहा कि पंजाब में हमारे पक्ष में चुनाव के नतीजे होंगे. हम पंजाब के लोगों का धन्यवाद करना चाहते हैं, जिन्होंने बदलाव के लिए वोट दिया. बता दें कि आप ने पंजाब में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वह 88 सीटों पर आगे चल रही है. 


- बीजेपी के प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि पंजाब में हम मुख्य लड़ाई में नहीं थे. जिस दिन हम वहां पर सभी सीटों पर लड़ेंगे, उस दिन वहां भी हमारा प्रदर्शन अच्छा होगा. 


- पंजाब में शुरुआती रुझानों में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. वह 75 सीटों पर आगे चल रही है. उसने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. आप के इस प्रदर्शन पर राघव चड्ढा ने कहा है कि लोगों ने बदलाव के लिए वोट किया. 


- बीजेपी की प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने कहा कि जनता का प्यार हम लोगों के साथ है. बीजेपी चार राज्यों में बहुमत के साथ सरकार बनाएगी. 


- मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने कहा कि मैंने भगवान से प्रार्थन की कि आने वाले 5 साल शांति और विकास के साथ पिछले 5 वर्षों के समान हों और भाजपा पूर्ण बहुमत से सरकार बनाए.


- पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, "कोई एग्ज़िट पोल नहीं जो वास्तविक पोल है वो आएगा. जो भी जीत का दावा कर रहे हैं उन्हें करने दीजिए. 


- पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने परिवार के साथ गुरुद्वारा में प्रार्थना की.  






- समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इम्तिहान बाकी है, अभी हौसलों का वक़्त आ गया है अब ‘फ़ैसलों’ का. मतगणना केंद्रों पर दिन-रात सतर्क और सचेत रूप से सक्रिय रहने के लिए सपा-गठबंधन के हर एक कार्यकर्ता, समर्थक, नेतागण, पदाधिकारी और शुभचितंक को हृदय से धन्यवाद. ‘लोकतंत्र के सिपाही’ जीत का प्रमाणपत्र  लेकर ही लौटें.


- मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बिरेन सिंह ने चुनावी नतीजों के बीच राजधानी इंफाल के श्री गोविंदाजी मंदिर में पूजा अर्चना की. 






- यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट किया है कि यूपी में जनता जीत रही है और गुंडागर्दी हार रही है. उन्होंने लिखा कि यूपी में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत होगी, जीत का कारण बूथ तक बीजेपी मज़बूत संगठन होना,डबल इंजन सरकार ने ग़रीबों के लिए जीवन स्तर में सुधार,निःशुल्क राशन वितरण के साथ अति पिछड़े अति दलित वोटरों का मोदी जी योगी जी के प्रति भरोसे के साथ सुशासन,विकास,सुरक्षा आदि मुद्दों पर कमल को मिला वोट.


- देहरादून के एसएसपी जनमेजय खंडूरी ने कहा कि अभी पोस्टल बैलेट की गिनती की जा रही है. यहां करीब 550 पुलिसकर्मी तैनात हैं. मतगणना केंद्रों के अंदर मोबाइल फोन का उपयोग प्रतिबंधित है. अनुमति लेकर ही हो सकती है विजय रैलियां.


- राजेश्वर सिंह ने मंदिर में की पूजा 






- उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि हमें विश्वास है कि उत्तराखंड में कांग्रेस की जीत हो रही है. अगले 2-3 से घंटे में तस्वीर साफ हो जाएगी. मुझे विश्वास है कि राज्य में कांग्रेस को 48 सीटें मिलेंगी. 


-लखनऊ की सरोजनी नगर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार राजेश्वर सिंह ने कहा है कि लोगों को पीएम मोदी और सीएम योगी पर भरोसा है. राज्य में बीजेपी की सरकार बन रही है. हम लोग पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतेंगे. सरोजनी नगर में बीजेपी 1 लाख से ज्यादा वोटों से जीत हासिल करेगी. 


ये भी पढ़ें- Election Result 2022 Live: पांच राज्यों में वोटों की गिनती शुरू, शुरुआती रुझानों में BJP यूपी और उत्तराखंड में आगे


Election Result Live: यूपी-पंजाब समेत 5 राज्यों के सबसे तेज चुनावी नतीजे, जानिए ABP News पर कहां-कहां देख सकते हैं