Election Results 2023 Winners Live: कालापीपल में BJP की जीत, कुणाल चौधरी हारे, पढ़े विधानसभा चुनाव में विनर्स की पूरी लिस्ट

Assembly Results 2023 Complete Winners List Live: चार राज्यों के विधानसभा चुनाव में साढ़े सात हजार से ज्यादा उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी है.

एबीपी लाइव Last Updated: 03 Dec 2023 03:28 PM
Election Result 2023: छत्तीसगढ़ की सीतापुर विधानसभा से बीजेपी के रामकुमार टोप्पो जीते

छत्तीसगढ़ की सीतापुर विधानसभा से बीजेपी के रामकुमार टोप्पो 18000 वोट से जीते.

Election Result 2023: राजस्थान के कोटा में इस पार्टी ने मारी बाजी

कोटा उत्तर- कांग्रेस जीती
कोटा दक्षिण- बीजेपी जीती
सांगोद- बीजेपी जीती
लाडपुरा- बीजेपी जीती
पीपल्दा- कांग्रेस जीती
रामगंजमंडी- बीजेपी जीती

Election Result 2023: देखें राजस्थान में किस सीट से कौन हुआ विजय?

बगरू - कैलाश वर्मा(BJP) - जीत
किशनगढ़बास - दीपचंद खैरिया(CONG) - जीत
भीम - हरि सिंह रावत(BJP) - जीत
जैसलमेर - छोटूसिंह भाटी(BJP) - जीत
रानीवाड़ा - रतन देवासी(CONG) - जीत
नवलगड़ - विक्रम जाखल(BJP) - जीत
बानसूर - देवी सिंह शेखावत(BJP) - जीत
अलवर ग्रामीण - टीकाराम जूली(CONG) - जीत
आमेर - प्रशांत शर्मा(CONG) - जीत
गुड़ामालानी - केके विश्नोई(BJP) - जीत
जमवारामगढ़ - महेन्द्रपाल मीणा(BJP) - जीत
अजमेर दक्षिण - अनिता भदेल(BJP) - जीत
कोलायत - अंशुमान सिंह भाटी(BJP) - जीत
विराटनगर - कुलदीप धनखड़(BJP) - जीत
झालरापाटन - वसुंधरा राजे(BJP) - जीत
विद्याधर नगर - दीया कुमारी(BJP) - जीत
किशनपोल - अमीन कागज़ी(CONG) - जीत
राजसमंद - दीप्ति माहेश्वरी(BJP) - जीत
मुंडावर - ललित यादव(CONG) - जीत
बहरोड़ - जसवंत यादव(BJP) - जीत
खाजूवाला - विश्वनाथ मेघवाल(BJP) - जीत
अलवर शहर - संजय शर्मा(BJP) - जीत
दूदू - प्रेमचंद बैरवा(BJP) - जीत
चौरासी - राजकुमार रोत(BAP) - जीत
मेड़ता - लक्ष्मण मेघवाल कलरू(BJP) - जीत
पिंडवाड़ा आबू - समाराम गरासिया(BJP) - जीत
अलवर शहर से बीजेपी के संजय शर्मा(BJP) - जीत

Election Result 2023: छत्तीसगढ़ में मंत्री अमरजीत भगत हारे

छत्तीसगढ़ में मंत्री अमरजीत भगत हारे, बीजेपी प्रत्याशी रामकुमार टोप्पो ने निर्णायक बढ़त बनाई है. 15 राउंड की गिनती हो चुकी है

Election Result 2023: क्या बोलीं राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे?

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे ने कहा, "राजस्थान की यह जो शानदार जीत है, यह प्रधानमंत्री मोदी जिनका मंत्र था- सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास, यह उसकी जीत है। उनकी दी हुई गारंटी की जीत है, यह केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रणनीति की जीत है और यह पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के कुशल नेतृत्व की जीत है...यह जीत जनता की है जिसने कांग्रेस को नकारते हुए भाजपा को अपनाने का काम किया है."

Election Result 2023: दीया कुमारी 50 हजार वोटों से जीती

राजस्थान की विद्याधर नगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी दीया कुमारी ने 50 हजार वोटों से जीत दर्ज की.

Election Result 2023: तिजारा से बाबा बालकनाथ पीछे

राजस्थान की तिजारा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी और सांसद बाबा बालकनाथ पीछे हो गए है.

Election Result 2023: भूपेश बघेल 2470 वोटों से आगे

छत्तीसगढ़ की पाटन विधानसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और सीएम भूपेश बघेल 2470 वोट से आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: एमपी में पहला नतीजा आया, बीजेपी के घनश्याम चंद्रवंशी जीते

मध्य प्रदेश से पहला नतीजा आ गया है. यहां कालापीपल सीट से भाजपा प्रत्याशी घनश्याम चंद्रवंशी ने जीत दर्ज की है. उन्होंने कुणाल चौधरी को हराया है.

Election Result 2023: राज्यवर्धन सिंह राठौड़ हुए आगे

राजस्थान की झोटवाड़ा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ अब आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: लक्ष्मणगढ़ से अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा आगे

राजस्थान की लक्ष्मणगढ़ सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा करीब 4 घंटे के बाद अब आगे चल रहे हैं. वह इस सीट से लगातार पीछे चल रहे थे.

Election Result 2023: मुनुगोडे से राज गोपाल रेड्डी आगे

तेलंगाना की मुनुगोडे सीट से कांग्रेस के राज गोपाल रेड्डी आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: बीजेपी सांसद बांदी संजय कुमार करीमनगर से पीछे

तेलंगाना की करीमनगर सीट से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद बांदी संजय कुमार पीछे चल रहे हैं.

Election Result 2023: जीतू पटवारी 16 हजार वोटों से पीछे

मध्य प्रदेश की राऊ सीट से कांग्रेस के जीतू पटवारी 16 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

Election Result 2023: जुबली हिल्स से अजहरुद्दीन आगे

तेलंगाना की जुबली हिल्स सीट पर कांग्रेस के अजहरुद्दीन एक बार फिर आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: सिरसिला सीट से केटीआर आगे

तेलंगाना की सिरसिला विधानसभा सीट से बीआरएस के प्रत्याशी केटीआर आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: केसीआर गजवेल सीट पर आगे

तेलंगाना की गजवेल सीट पर बीआरएस के प्रत्याशी और मौजूदा सीएम केसीआर आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: केसीआर कामारेड्डी से पीछे, रेवंत रेड्डी आगे

तेलंगाना की कामारेड्डी विधानसभा सीट से बीआरएस के प्रत्याशी और मौजूदा सीएम केसीआर पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर कांग्रेस के रेवंत रेड्डी बढ़त बनाए हुए हैं.

Election Result 2023: मंडावा सीट से बीजेपी सांसद नरेंद्र कुमार पीछे

राजस्थान की मंडावा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद नरेंद्र कुमार पीछे चल रहे हैं.

Election Result 2023: खींवसर से हनुमान बेनीवाल पीछे

राजस्थान की खींवसर विधानसभा सीट से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष हनुमान बेनीवाल पीछे चल रहे हैं.

Election Result 2023: सांचौर से सांसद देवजी पटेल पीछे

राजस्थान की सांचौर विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद देवजी पटेल के लिए अच्छी खबर नहीं है. वह यहां पर तीसरे नंबर पर चल रहे हैं. पहले नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी सुखराम विश्नोई हैं, जबकि दूसरे नंबर पर निर्दलीय विधायक हैं. सुखराम विश्नोई से देवजी पटेल के वोटों का अंतर करीब 15 हजार वोट का है.

Election Result 2023: लोरमी से अरुण साव आगे

छत्तीसगढ़ की लोरमी सीट से बीजेपी प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव करीब 2300 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: सक्ती सीट से कांग्रेस के चरणदास महंत पीछे

छत्तीसगढ़ विधानसभा के स्पीकर और कांग्रेस प्रत्याशी चरणदास महंत सक्ती सीट से करीब 600 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

Election Result 2023: रमन सिंह 1100 वोट से आगे

छत्तीसगढ़ की राजनांदगांव सीट से पूर्व सीएम और बीजेपी प्रत्याशी डॉ. रमन सिंह करीब 1100 वोटों से आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: भरतपुर-सोनहत सीट से बीजेपी की रेणुका सिंह आगे

छत्तीसगढ़ की भरतपुर-सोनहत सीट से बीजेपी प्रत्याशी और सांसद रेणुका सिंह करीब 300 वोटों से आगे चल रहीं हैं.

Election Result 2023: भोपाल मध्य सीट से आरिफ मसूद आगे

मध्य प्रदेश की भोपाल मध्य सीट से कांग्रेस के आरिफ मसूद करीब 5 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: डबरा से इमरती देवी आगे

मध्य प्रदेश की डबरा विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी और ज्योतिरादित्य सिंधिया मसर्थक इमरती देवी करीब 2 हजार वोट से आगे चल रहीं हैं.

Election Result 2023: लक्ष्मणगढ़ से गोविंद डोटासरा पीछे

राजस्थान की लक्ष्मणगढ़ सीट से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा पीछे चल रहे हैं.

Election Result 2023: दतिया से नरोत्तम मिश्रा पीछे

मध्य प्रदेश की दतिया सीट से बीजेपी के प्रत्याशी नरोत्तम मिश्रा अब भी पीछे चल रहे हैं.

Election Result 2023: छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ आगे

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कमलनाथ आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: किशनगढ़ से भागीरथ चौधरी पीछे

राजस्थान की किशनगढ़ सीट से भागीरथ चौधरी अभी पीछे चल रहे हैं.

Election Result 2023: आमेर से सतीष पूनियां आगे

राजस्थान की आमेर विधानसभा सीट से बीजेपी के सतीष पूनियां आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: नरसिंहपुर प्रहलाद पटेल आगे

मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर सीट से बीजेपी के प्रहलाद पटेल आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: सतना सीट से गणेश सिंह आगे

मध्य प्रदेश की सतना सीट से बीजेपी के गणेश सिंह आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते पीछे

मध्य प्रदेश की निवास सीट से बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते पीछे चल रहे हैं.

Election Result 2023: अंबिकापुर सीट से टीएस सिंहदेव पीछे

छत्तीसगढ़ की अंबिकापुर सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव पीछे चल रहे हैं.

Election Result 2023: दिमनी से नरेंद्र सिंह तोमर आगे

मध्य प्रदेश की दिमनी विधानसभा सीट से केंद्रीय मंत्री और बीजेपी प्रत्याशी नरेंद्र सिंह तोमर 3085 वोटों से आगे हुए.

Election Result 2023: राऊ से जीतू पटवारी आगे

मध्य प्रदेश की राऊ सीट से कांग्रेस के जीतू पटवारी आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: गोशामहल से टी. राजा सिंह पीछे

तेलंगाना की गोशामहल सीट से बीजेपी प्रत्याशी टी. राजा सिंह पीछे हुए.

Election Result 2023: भूपेश बघेल आगे

छत्तीसगढ़ की पाटन विधानसभा सीट से भूपेश बघेल अब आगे हो गए हैं

Election Result 2023: झोटवाड़ा सीट से राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पीछे

राजस्थान की झोटवाड़ा विधानसभा सीट से बीजेपी के राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पीछे चल रहे हैं

Election Result 2023: सीएम भूपेश बघेल पीछे

छत्तीसगढ़ की पाटन सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी और सीएम भूपेश बघेल पीछे चल रहे हैं.

Election Result 2023: विद्याधर नगर सीट से दिव्या कुमारी आगे

राजस्थान की विद्याधर नगर सीट से बीजेपी की दिव्या कुमारी आगे चल रहीं हैं.

Election Result 2023: कामारेड्डी से बीजेपी के वेंकट रमन्ना रेड्डी आगे

तेलंगाना की कामारेड्डी सीट से बीआरएस के केसीआर और कांग्रेस के रेवंत रेड्डी पीछे हो गए हैं. यहां से अब बीजेपी के वेंकट रमन्ना रेड्डी आगे हुए.

Election Result 2023: जुबलीहिल्स सीट से अजहरुद्दीन पीछे

तेलंगाना की जुबलीहिल्स सीट से कांग्रेस के अजहरुद्दीन पीछे हो गए हैं.

Election Result 2023: तिजारा सीट से बाबा बालकनाथ आगे

राजस्थान की तिजारा सीट से बीजेपी के बाबा बालकनाथ आगे हुए.

Election Result 2023: छिंदवाड़ा से कमलनाथ फिर आगे हुए

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के कमलनाथ फिर से आगे हुए.

Election Result 2023: नरसिंहपुर से प्रहलाद पटेल आगे

मध्य प्रदेश की नरसिंहपुर सीट से बीजेपी के प्रहलाद पटेल आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: कमलनाथ पीछे हुए

मध्य प्रदेश की छिंदवाड़ा सीट से कांग्रेस के कमलनाथ पीछे हुए.

Election Result 2023: सचिन पायलट पीछे हुए

राजस्थान के टोंक सीट से कांग्रेस के सचिन पायलट पीछे हुए

Election Result 2023: कांग्रेस के रेवंत रेड्डी दोनों सीट पर आगे

तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी अपनी दोनों विधानसभा सीटों कामारेड्डी व कोडंगल पर आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: केसीआर दोनों सीट से पीछे

तेलंगाना में बीआरएस के चीफ और सीएम केसीआर कामारेड्डी सीट और गजवेल दोनों ही सीट से पीछे चल रहे हैं.

Election Result 2023: कामारेड्डी से केसीआर पीछे

तेलंगाना में कामारेड्डी सीट से बीआरएस के प्रत्याशी और मौजूदा सीएम केसीआर पीछे हुए, कांग्रेस के रेवंत रेड्डी आगे हुए.

Election Result 2023: वसुंधरा राजे 5 हजार वोटों से आगे

झालरापाटन सीट से बीजेपी की वसुंधरा राजे 5 हजार वोटों से आगे.

Election Result 2023: शिवराज सिंह 3 हजार वोटों से आगे

बुधनी सीट से बीजेपी के शिवराज सिंह चौहान 3 हजार वोटों से आगे हुए.

Election Result 2023: नरेंद्र सिंह तोमर पीछे

मध्य प्रदेश की दिमनी सीट से बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर पीछे हुए.

Election Result 2023: गोशामहल से टी. राजा सिंह आगे

तेलंगाना में गोशामहल सीट से बीजेपी के टी. राजा सिंह आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: राऊ से जीतू पटवारी आगे

राऊ विधानसभा सीट से कांग्रेस के जीतू पटवारी आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023 : अशोक गहलोत एक हजार वोट से आगे

राजस्थान की सरदारपुरा सीट से अशोक गहलोत एक हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: दतिया से नरोत्तम मिश्रा आगे

मध्य प्रदेश की दतिया सीट से बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा अब आगे हुए.

Election Result 2023: तिजारा से बाबा बालकनाथ आगे

राजस्थान की तिजारा सीट से बीजेपी के बाबा बालकनाथ आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: दतिया से नरोत्तम मिश्रा पीछे

दतिया से बीजेपी के नरोत्तम मिश्रा पीछे चल रहे हैं.

Election Result 2023: बुधनी सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान आगे

मध्य प्रदेश की बुधनी सीट से सीएम शिवराज सिंह चौहान आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: जोधपुर से अतुल भंसाली आगे

जोधपुर से बीजेपी के अतुल भंसाली आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: किरोड़ी लाल मीणा आगे

सवाई माधोपुर से बीजेपी के किरोड़ी लाल मीणा आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: कैलाश विजयवर्गीय आगे

इंदौर-1 से बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: नरेंद्र सिंह तोमर आगे

दिमनी सीट से बीजेपी के नरेंद्र सिंह तोमर आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: अकबरुद्दीन ओवैसी आगे

चंद्रयानगुट्टा सीट से अकबरुद्दीन ओवैसी आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं

पाटन सीट से छ्त्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: रेवंत रेड्डी पीछे चल रहे हैं

कामारेड्डी से कांग्रेस के रेवंत रेड्डी पीछे चल रहे हैं.

Election Result 2023: अजहरुद्दीन आगे

हैदराबाद की जुबलीहिल्स सीट से कांग्रेस के अजहरुद्दीन आगे चल रहे हैं.

Election Result 2023: अशोक गहलोत आगे

सीएम अशोक गहलोत सरदारपुरा विधानसभा सीट से आगे चल रहे हैं.

वसुंधरा राजे आगे

शुरुआती रुझान में वसुंधरा राजे आगे चल रहीं हैं.

बैकग्राउंड

Elections Results 2023 Winners Full List: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना विधानसभा चुनाव के बाद अब मतगणना का दिन है. चुनाव में किस्मत आजमाने वाले हर उम्मीदवार की धड़कनें बढ़ गई हैं. चारों राज्यों के मिलाकर 7,866 उम्मीदवार चुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. 


इनमें राजस्थान में 199 सीटों पर कुल 1862 उम्मीदवार, मध्य प्रदेश में 2,533 उम्मीदवार, छत्तीसगढ़ में 1181 उम्मीदवार और तेलंगाना में 2290 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा है. सभी ने अपनी जीत के सपने संजोए थे.  


राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान किया गया था. मध्य प्रदेश में 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को मतदान हुआ था. छत्तीसगढ़ की 90 विधानसभा सीटों के लिए दो चरणों में 7 और 17 नवंबर को मतदान हुआ था और तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए 30 नवंबर को मतदान हुआ था. राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में मुख्य मुकाबला कांग्रेस और बीजेपी के बीच है. 


विभिन्न एजेंसियों की ओर से प्रसारित किए गए ज्यादातर एग्जिट पोल में मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी को बढ़त दी ई है, जबकि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस के पक्ष में आंकड़े ज्यादा आए हैं.


इन चारों राज्यों में कुछ वीआईपी उम्मीदवारों पर सबकी नजरें हैं. राजस्थान में वीआईपी उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी, मंत्री शांति धारीवाल, बीडी कल्ला, भंवर सिंह भाटी, सालेह मोहम्मद, ममता भूपेश, प्रताप सिंह खाचरियावास, राजेंद्र यादव, शकुंतला रावत, उदय लाल आंजना, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, अशोक चांदना और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट शामिल हैं.


यहां बीजेपी की ओर से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, सांसद दीया कुमारी, राज्यवर्धन राठौड़, बाबा बालकनाथ और किरोड़ी लाल मीणा वीआईपी उम्मीदवारों में हैं.


मध्य प्रदेश के वीआईपी उम्मीदवारों की बात करें तो इनमें सीएम शिवराज सिंह, बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल, बीजेपी सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा, कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ, कांग्रेस नेता संजय शुक्ला, लाखन सिंह पटेल, रविंद्र तोमर, अवधेश नायक आदि इस फेहरिस्त में हैं.


छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल, कांग्रेस नेता और डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, महंत रामसुंदर दास, गुलाब कमरो और बीजेपी से विजय बघेल, राजेश अग्रवाल, बृज मोहन अग्रवाल और केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह वीआईपी उम्मीदवारों में से हैं.


तेलंगाना में सीएम के चंद्रशेखर राव (KCR) और उनके कई मंत्री जैसे कि ए इंद्रकरन रेड्डी, टी श्रीनिवास यादव, जी जगदीश रेड्डी, एस निरंजन रेड्डी, कोप्पुला ईश्वर, ई दया राव, वी श्रीनिवास गौड़, वी प्रशांत रेड्डी, सी मल्ला रेड्डी, सबिता इंद्रा रेड्डी, गगुंला कमलाकर मैदान में हैं. वहीं, कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी, कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरुद्दीन, बीआरएस से कांग्रेस में आए हनुमंत राव, बीजेपी नेता इटाला राजेंद्र, वेंकट रमन्ना रेड्डी आदि वीआईपी उम्मीदवारों में शामिल हैं.


यह भी पढ़ें- Exit Poll Result: राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में सीएम की पसंद कौन? एग्जिट पोल में इन नेताओं के नाम पर लगी मुहर

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.