Assembly Election Results 2022 Live Streaming: उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में विधानसभा चुनाव के नतीजे आज घोषित हो जाएंगे. सिर्फ इन चुनावों राज्यों की ही नहीं बल्कि पूरे देश की नज़रें इन राज्यों के राजनीतिक भविष्य पर टिकी हुई हैं, क्योंकि इन राज्यों के चुनावी नतीजे साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव पर भी असर डालेंगे. आज शाम तक तस्वीर पूरी तरह से साफ हो जाएगी कि इन राज्यों में सत्ता की चाबी किस पार्टी के हाथ लगेगी. ऐसे में सबसे तेज नतीजों को दर्शकों और पाठकों के साथ साझा करने के लिए आपके चैनल एबीपी न्यूज़ ने खास तैयारी की है. यूपी समेत पांच राज्यों में आखिर किसकी बनेगी सरकार और किसे मिलेगी मात? सबसे सटीक नतीजे आप एबीपी न्यूज पर लाइव देख सकते हैं.
कहां-कहां देख सकते हैं चुनावी नतीजे?
टीवी के साथ-साथ मोबाइल फोन और दूसरे तमाम प्लेटफॉर्म पर टेक्स्ट, फोटो, वीडियो के साथ-साथ ABP न्यूज़ टीवी की लाइव स्ट्रीमिंग होगी. वीडियो स्ट्रीमिंग वेबसाइट और एप Hotstar और Zee5 पर भी आप नतीजों की लाइव कवरेज देख पाएंगे. इसके साथ ही आप यूट्यूब पर भी एबीपी न्यूज़ पर लाइव नतीजे देख सकते हैं. आप एंड्राएड या आईओएस स्मार्टफोन में ABP Live का एप इंस्टॉल करके लाइव टीवी के साथ-साथ नतीजों पर लिखी गई स्टोरीज को भी पढ़ सकते हैं.
Website
- लाइव टीवी: https://www.abplive.com//amplive-tv/amp
- हिंदी वेबसाइट: https://www.abplive.com//amp
- अंग्रेजी वेबसाइट: https://news.abplive.com//amp
Youtube
- हिंदी यूट्यूब: https://www.youtube.com/channel/UCmphdqZNmqL72WJ2uyiNw5w
- अंग्रेजी यूट्यूब: https://www.youtube.com/user/abpnewstv
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी हम आपको चुनावी नतीजों से जुड़ी हर जानकारी देंगे.
- हिंदी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abpnews
- अंग्रेजी फेसबुक अकाउंट: facebook.com/abplive
- ट्विटर हैंडल: twitter.com/abpnews
- इंस्टाग्राम: instagram.com/abpnewstv