Assembly Election Results Live: पांच राज्यों के चुनाव नतीजे-रुझान जहां किसी पार्टी की झोली भर रहे हैं, वहीं कुछ पार्टियों के लिए बुरे सपने साबित हो रहे हैं. लोकसभा चुनाव के बाद मौटे तौर पर लगातार हार का सामना कर रही कांग्रेस के लिए ये चुनाव खुशखबरी लेकर आया है. बीते चार साल में ऐसा पहली बार हो रहा है जब विधानसभा चुनाव के नतीजों में कांग्रेस सत्ताधारी बीजेपी पर भारी पड़ती नजर दिख रही है.


छत्तीसगढ़


छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने रुझान में न सिर्फ बहुमत हासिल कर लिया है, बल्कि बहुमत के जादुई आंकड़े के मुकाबले एक बड़ा स्कोर खड़ा कर दिया है, जिससे साफ है कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बननी तय है.


छत्तीसगढ़: कुल सीट-90
बीजेपी- 26
कांग्रेस- 57
अन्य- 7


राजस्थान


राजस्थान भी कांग्रेस के लिए खुशखबरी लेकर आया है. यहां भी रुझान में कांग्रेस बहुमत के करीब है और बीजेपी पिछड़ती नजर आ रही है. दोनों पार्टियों के बीच सीटों का फासला करीब 15 सीटों का है. ऐसे में ऐसा लगता है कि यह रुझान नतीजे में बदले तो इस सूबे में भी कांग्रेस सरकार बना सकती है.
राजस्थान: कुल सीट-199
बीजेपी- 82
कांग्रेस- 99
अन्य- 18


मध्य प्रदेश 


मध्य प्रदेश में भी कांग्रेस के लिए खुशी ही खुशी है. रुझानों में यहां भी कांग्रेस ने बहुमत हासिल कर लिया है, लेकिन बीजेपी की तरफ से कांटे की टक्कर मिल रही है और लगातार आंकड़े बदल रहे हैं. माना जाता है कि जिस तरह से आंकड़े बदल रहे हैं और जो रुझान बीते दो घंटे में रहा है उससे जाहिर होता है कि यहां भी कांग्रेस सरकार बना सकती है.


मध्य प्रदेश: कुल सीट-230
बीजेपी- 100
कांग्रेस- 116
अन्य- 16


तेलंगाना 


तेलंगाना में सत्ताधारी पार्टी टीआरएस का वक्त से पहले चुनाव कराने का फैसला सही साबित होता दिख रहा है. अब तक के रुझानों में सत्ताधारी पार्टी बहुमत का जादुई आंकड़ा पार कर चुकी है. टीआरएस दोबारा भारी बहुमत से वापसी करती दिख रही है.


तेलंगाना: कुल सीट-119
टीआरएस- 82
कांग्रेस- 28
बीजेपी- 2
अन्य- 7


मिजोरम 


मिजोरम में कांग्रेस के लिए बुरी खबर है. सत्ताधारी कांग्रेस के मुकाबले विपक्षी एमएनएफ बहुमत के जादुई आंकड़े से आगे है. यहां दस साल से सत्ता में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होता दिख रहा है.


मिजोरम: कुल सीट-40
कांग्रेस- 7
एमएनफ- 27
बीजेपी- 1
अन्य- 5