उत्तर प्रदेश समेत 5 राज्यों में चुनाव के परिणाम आज घोषित किए जा रहे हैं. ठीक आठ बजते ही रुझान आना शुरू हो गए. सबसे पहला यूपी और उत्तराखंड से आया. दोनों राज्य में बीजेपी को बढ़त मिली. पहले पांच मिनट में बीजेपी ने 8 सीटों पर बढ़त बना ली. वहीं उत्तराखंड में बीजेपी को 5 सीटों पर बढ़त मिली. उत्तराखंड में भी बीजेपी ने 2 सीट की बढ़त बना ली. हालांकि मणिपुर और गोवा में अभी कोई रुझान नहीं आया. शुरुआती रुझान बहुत तेजी से आगे बढ़ रहे हैं.


5 राज्यों के Live चुनावी नतीजे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें


बता दें, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर और पंजाब के लोगों ने अपने वोट का इस्तेमाल किया था. 10 फरवरी को उत्तर प्रदेश में पहले चरण की वोटिंग के साथ चुनाव की शुरुआत हुई थी और 7 मार्च को सातवें दौर के मतदान के साथ उसपर विराम लगा था. उत्तर प्रदेश की 403, पंजाब की 117, गोवा की 40, उत्तराखंड की 70 और मणिपुर की 60 सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. 


उत्तर प्रदेश में बहुमत का आंकड़ा 202, गोवा में 21, उत्तराखंड में 36, मणिपुर में 31 और पंजाब में 59 है. यानी इन राज्यों में सरकार बनाने के लिए किसी भी पार्टी को इतनी सीटों पर जीत हासिल करनी होगी. जिन पांच राज्यों में चुनाव हुए हैं उनमें से 4 में बीजेपी की सरकार है. गोवा, यूपी, उत्तराखंड और मणिपुर में 'कमल' खिला हुआ है, जबकि पंजाब में कांग्रेस सत्ता में है. 


यूपी की गद्दी किसके हाथ लगेगी ये आज तय हो जाएगा. योगी आदित्यनाथ पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद अगर बीजेपी की सत्ता में वापसी कराते हैं तो ऐसा करने वाले वह पहले मुख्यमंत्री होंगे. वह बीजेपी के पहले मुख्यमंत्री होंगे जो लगातार दूसरी बार मुख्यमंत्री बनेंगे. योगी मुख्यमंत्री बने तो 2007 के बाद पहले ऐसे नेता होंगे, जिन्होंने बतौर सीएम उम्मीदवार विधानसभा का चुनाव लड़ा.


ये भी पढ़ें-


UP Election Result: विदेश में पढ़कर पिता की विरासत संभालने के लिए चुनावी मैदान में उतरे, आज तय होगा जीत हार का फैसला


UP Election Result 2022: योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के लिये यूपी चुनाव में जीत के मायने क्या हैं? जानिए एक क्लिक में