Exit Poll v/s Results: गुजरात विधानसभा और हिमाचल प्रदेश के चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. गुजरात में बीजेपी लगातार सांतवी बार जीत हासिल करने में सफल रही है और हिमाचल में हर बार की तरह सत्ता बदलने का रिवाज कायम रहा है. चुनाव होने के बाद और मतगणना से पहले विभिन्न मीडिया संस्थानों ने एग्जिट पोल के माध्यम से चुनाव परिणामों का अनुमान लगाया था. जिसमें नतीजे लगभग सटीक रहे हैं. सबसे ज्यादा एबीपी- सी वोटर्स के एग्जिट पोल के नतीजे बेहद करीब रहे हैं. आईए जानते हैं कि गुजरात में जन की बात, सी वोटर, एक्सिस माय इंडिया, पीएमआरक्यू, ईटीजी और टीवी9 के एग्जिट पोल के नतीजे कितने सटीक रहे हैं ?


गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे और एग्जिट पोल


बीजेपी:- एबीपी- सी वोटर्स बीजेपी को 128-140 के बीच सीट दी थी, जन की बात ने 117-140 के बीच सीट, एक्सिस माय इंडिया ने 129-151 सीट, पीएमआरक्यू ने 128-148 सीट और इटीजी ने 139 सीट इसके अलावा टीवी9 ने 125-130 के बीच सीटें दी थीं. फाइनल नतीजों में बीजेपी को कुल 156 सीटें हासिल हुई हैं. एक्सिस माय इंडिया और सी वोटर के एग्जिट पोल के नतीजे बीजेपी की जीत के बेहद करीब रहे हैं. 


कांग्रेस:- एबीपी- सी वोटर्स ने  कांग्रेस को 34-51 के बीच सीटें दी थी, जन की बात ने 31-43 के बीच सीट, एक्सिस माय इंडिया ने 16-30 सीट, पीएमआरक्यू ने 30-42 सीट और इटीजी ने 30 सीट इसके अलावा टीवी9 ने 40-50 के बीच सीटें दी थी. लेकिन कांग्रेस को कुल 17 सीटें हासिल हुई हैं. जिसमें एक्सिस माय इंडिया  के नतीजे एग्जिट पोल के सटीक रहे हैं.


आम आदमी पार्टी :- एबीपी- सी वोटर्स ने आप को 6-13 के बीच सीट दी थी, जन की बात ने 3-11 के बीच सीट, एक्सिस माय इंडिया ने 9-21 सीट, पीएमआरक्यू ने 2-10 सीट और इटीजी ने 11 सीट इसके अलावा टीवी9 ने 3-5 के बीच सीटें दी थी. लेकिन आप को कुल 5 सीटें हासिल हुई हैं. जिसमें एबीपी- सी वोटर्स और टीवी 9  के नतीजे एग्जिट पोल के सटीक रहे हैं.


गौरतलब है कि गुजरात में बीजेपी की जीत के सबसे करीब एगजिट पोल एक्सिस माय इंडिया और पीएमआरक्यू रहे हैं लेकिन एबीपी- सी वोटर्स ने गुजरात में आप की जीत के सबसे सटीक नतीजों का अनुमान लगाया है. 


हिमाचल विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे और एग्जिट पोल


बीजेपी:- हिमाचल में एबीपी-सी वोटर्स ने बीजेपी को 33 से 41 सीटें दी थी,  एक्सिस माय इंडिया ने 24-34 सीट, पीएमआरक्यू ने 34-39 सीट, इटीजी ने 38 सीट, जन की बात ने 32-40 सीट, मैटरीज ने 35-40 सीट और बीएआरसी ने 34-40 सीटें दी थी जिसमें से सभी के नतीजे हिमाचल में बीजेपी की जीत के बिल्कुल विपरीत रहे हैं. परिणामों में बीजेपी को  कुल 25 ही सीटें हासिल हो सकी हैं. 


कांग्रेस:- हिमाचल में एबीपी- सी वोटर्स ने कांग्रेस को 24 से 32 सीटें दी थी,  एक्सिस माय इंडिया ने 30-40 सीट, पीएमआरक्यू ने 28-33 सीट, इटीजी ने 28 सीट, जन की बात ने 32-40 सीट, मैटरीज ने 35-40 सीट और बीएआरसी ने 27-34 सीटें दी थी जिसमें से सभी के नतीजे हिमाचल में कांग्रेस की जीत के बिल्कुल विपरीत रहे हैं. परिणामों  में कांग्रेस ने सभी के एग्जिट पोल के नतीजों को फेल कर दिया. कांग्रेस को  कुल 40 सीटें हासिल हो सकी हैं. हालांकि एक्सिस माय इंडिया की कांग्रेस की जीत के नतीजे सटीक रहे हैं. 


आम आदमी पार्टी:- हिमाचल में एबीपी- सी वोटर्स ने आप 0 सीटें दी थी,  एक्सिस माय इंडिया ने 0 सीट, पीएमआरक्यू ने 0-1 सीट, इटीजी ने 0 सीट, जन की बात ने 0 सीट, मैटरीज ने 0 सीट और बीएआरसी ने 0-3 सीटें दी थी जिसमें से सभी के नतीजे हिमाचल में आप की हार के सटीक रहे हैं. परिणामों  में आप हिमाचल में खाता भी नहीं खोल सकी है.  एबीपी- सी वोटर्स और एक्सिस माय इंडिया और लगभग सभी के एग्जिट पोल के नतीजे सटीक रहे हैं.


यह भी पढ़े: National Party: BJP-कांग्रेस के बाद अब राष्ट्रीय स्तर पर क्या अरविंद केजरीवाल की AAP है विकल्प