Northeast Election Results 2023: पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के अलावा विधानसभा उपचुनाव के चुनावी नतीजों की तस्वीर काफी हद तक साफ हो चुकी है. दो राज्य त्रिपुरा और नगालैंड में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनने रास्ता साफ हो गया है जबकि मेघालय में पेंच फंसा हुआ है. वहीं, उपचुनाव के नतीजों में कांग्रेस की अच्छी परफॉर्मेंस देखने को मिली है. इन नतीजों पर कांग्रेस की भी प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस का कहना है कि पार्टी के लिए ये नतीजे मिले जुले हैं. त्रिपुरा से काफी उम्मीदें थीं तो वहीं नगालैंड का पता था कि क्या होगा.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने कहा, “हमारे लिए चुनाव नतीजे उत्साहजनक भी हैं और निराशाजनक भी हैं. बंगाल में हमारा खाता खुला है. महाराष्ट्र में 30 साल के बाद आरएसएस–बीजेपी के गढ़ में कांग्रेस जीती है.” चुनाव नतीजे पर जयराम रमेश ने कहा, उत्तर पूर्वी राज्यों में से त्रिपुरा में हमें बहुमत की उम्मीद थी. नगालैंड में हमें पता था कि बीजेपी जोड़ तोड़ कर सरकार बना लेगी. मेघालय में पिछली बार हमारे 21 विधायक थे जो छोड़ कर चले गए. हमने वहां युवा नेताओं को टिकट देकर भविष्य की कांग्रेस तैयार की है. नतीजे को स्वीकार करते हैं, हमें संगठन को मजबूत करना है.
लेफ्ट गठबंधन पर जयराम रमेश
प्रचार में राष्ट्रीय नेतृत्व की उदासीनता और वाम दलों से गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल पर जयराम ने कहा कि ये राष्ट्रीय चुनाव नहीं थे. वाम दलों से गठबंधन काफी सोच समझ कर किया गया था और सबको बहुमत की उम्मीद थी. जयराम ने कहा कि स्थानीय चुनाव में राष्ट्रीय नेता परिणाम नहीं बदल सकते. अगर संगठन मजबूत नहीं है तो हम चुनाव नहीं जीत पाएंगे.
क्या कहते हैं नतीजे?
पूर्वोत्तर के तीनों राज्यों की अगर बात की जाए तो कांग्रेस मेघालय, त्रिपुरा और नगालैंड में हारी है. तो वहीं, विधानसभा के उपचुनाव के नतीजों में महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती है. हालांकि, नगालैंड में तो कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला है. त्रिपुरा में लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन 14 सीटों पर आगे चल रहा है.