Election Results 2023: नगालैंड, मेघालय और त्रिपुरा में कौन बनेगा सीएम? क्या कहते हैं ताजा समीकरण
Meghalaya Election Result 2023: मेघालय में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की पार्टी को सबसे ज्यादा सीटें मिली हैं. वहीं त्रिपुरा और नगालैंड की जनता ने बीजेपी गठबंधन पर भरोसा जताया है.
Tripura, Nagaland And Meghalaya Election Results 2023: त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड के विधानसभा चुनावों की तस्वीर करीब-करीब साफ हो चुकी है. त्रिपुरा में पार्टी पूर्ण बहुमत से लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है तो वहीं नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन ने बाजी मारी है. हालांकि मेघालय का पेंच फंस गया है. यहां किसी दल को बहुमत नहीं मिला है.
चुनाव आयोग के शाम 6 बजे तक के आंकड़े के अनुसार, नगालैंड में बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को बहुमत मिल चुका है. वहीं त्रिपुरा के रुझानों में भी BJP+ को बहुमत मिल गया है. जबकि मेघालय के रुझानों में NPP सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. तीनों राज्यों के चुनाव नतीजों से बीजेपी काफी उत्साहित नजर आ रही है.
मेघालय विधानसभा की नई तस्वीर
मेघालय में अकेले दम पर लड़ी बीजेपी को सिर्फ 2 सीटें मिली हैं और एक सीट पर आगे चल रही है. मेघालय में बीजेपी को सिर्फ 3 सीटें मिलती दिख रही हैं. यहां मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की पार्टी एनपीपी (NPP) को सबसे ज्यादा सीटें मिलती नजर आ रही हैं. अब तक के आंकड़े के हिसाब से एनपीपी ने 20 सीटें जीत ली हैं और 5 सीटों पर आगे चल रही है. दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में यूडीपी (UDP) सामने आई है. यूडीपी को 11 सीटें मिली हैं. पूरी ताकत से लड़ीं कांग्रेस और टीएमसी को सिर्फ 5-5 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं.
क्या बीजेपी के साथ जाएंगे कॉनराड संगमा?
मेघालय में किसी दल को बहुमत नहीं मिलने से उठापटक का दौर शुरू हो चुका है. एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है, लिहाजा कॉनराड संगमा का सीएम बनना तय माना जा रहा है. हालांकि सहयोगी के तौर पर कौन होगा? यह अभी स्पष्ट नहीं है.
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि एनपीपी-बीजेपी का गठबंधन हो सकता है और दोनों मिलकर सरकार बनाएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉनराड संगमा और बीजेपी के दिग्गज नेता और असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा की मंगलवार (28 फरवरी) को मुलाकात भी हो चुकी है. इससे पहले भी एनपीपी ने बीजेपी के साथ पूरे 5 साल सरकार चलाई है.
कॉनराड संगमा की अमित शाह से हुई बात
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से बात की है. संगमा ने नई सरकार बनाने के लिए अमित शाह से बीजेपी का सहयोग मांगा है. इस बात की जानकारी अमस के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा ने ट्वीट करके दी है.
नगालैंड में नेफ्यू रियो की होगी वापसी
नगालैंड की जनता ने बीजेपी और एनडीपीपी गठबंधन के सिर एक बार फिर जीत का सेहरा सजा दिया है. नगालैंड की कुल 60 सीटों में से 58 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. बीजेपी-एनडीपीपी गठबंधन को 37 सीटें हासिल हुई हैं. यहां जो दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बनी है वह एनसीपी है. इसे अभी तक 6 सीटों पर जीत हासिल हो चुकी है और एक सीट पर आगे चल रही है. उसके बाद एनपीपी का नंबर आता है. एनपीपी को 5 सीटें मिली हैं. 4 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों की जीत हुई है. चिराग पासवान की लोजपा (रामविलास), रामदास अठावले की आरपीआई (अठावले) और एनपीएफ को 2-2 सीटें मिली हैं. नीतीश कुमार की जेडीयू को भी एक सीट हासिल हुई है.
त्रिपुरा में माणिक साहा के सिर सजेगा ताज?
त्रिपुरा की सभी 60 सीटों के नतीजे सामने आ चुके हैं. 32 सीटों के साथ बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. 13 सीटों के साथ प्रद्योत माणिक्य देबबर्मा की पार्टी टिपरा मोथा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी की पदवी को हासिल हुई है. सीपीआई (एम) को 11 सीटें तो वहीं कांग्रेस को सिर्फ 3 सीटों पर संतोष करना पड़ा. 1 सीट आईपीएफटी को हासिल हुई. त्रिपुरा में सबसे बड़ा झटका ममता बनर्जी की पार्टी टीएमसी को लगा. पूरी ताकत से लड़ी टीएमसी का खाता तक नहीं खुला. जानकारी के मुताबिक, माणिक साहा के नेतृत्व में प्रचंड जीत से बीजेपी काफी खुश है और इसीलिए पार्टी राज्य के नेतृत्व में कोई बदलाव नहीं करना चाहती है. मतलब साफ है कि मुख्यमंत्री की कुर्सी पर माणिक साहा की वापसी होने जा रही है.
ये भी पढ़ें-Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा चुनाव में ममता बनर्जी की पार्टी TMC को झटका, जानें कैसा रहा रिजल्ट?