JP Nadda on Assembly Election Victory: मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में मिली जीत के बाद बीजेपी के मुख्यालय में जश्‍न मनाया गया. इस बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अम‍ित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ स‍िंह के प्रत‍ि आभार जताते हुए कहा कि चार व‍िधानसभा चुनावों के नतीजे बीजेपी के पक्ष में आए हैं और पीएम मोदी के नेतृत्‍व में पार्टी ने बहुत बड़ी जीत हास‍िल की है. इस खुशी के मौके पर लाखों करोड़ों लोगों को मैं जीत की बधाई देता हूं.  
 
उन्‍होंने कहा, "हमारा सौभाग्य है कि चार विधानसभाओं के नतीजे हमारे पक्ष में आए हैं और बीजेपी ने पीएम मोदी के नेतृत्व में बहुत बड़ी जीत हासिल की है." उन्‍होंने कहा कि जब हम प्रधानमंत्री का अभिनंदन करते हैं तो हम उनका धन्यवाद भी करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने आगे बढ़ कर नेतृत्व को संभाला है और चुनौती को स्वीकार किया है. 


'हर वर्ग को पीएम मोदी पर व‍िश्‍वास' 
उन्‍होंने कहा कि पीड़‍ित, शोष‍ित और अनुसूच‍ित जात‍ि के लोगों का व‍िकास केवल पीएम मोदी कर सकते हैं. युवाओं, मह‍िलाओं और हर वर्ग को पीएम मोदी पर व‍िश्‍वास है. 


'पीएम मोदी पर की गई ट‍िप्‍पणी को लेकर कांग्रेस पर हमला'  
उन्‍होंने पीएम मोदी पर कांग्रेस की ओर से की गई ट‍िप्‍पणी का ज‍िक्र करते हुए कहा कि वह ओबीसी का अपमान था. उस ट‍िप्‍पणी को यहां दोहराया नहीं जा सकता. उन्‍होंने व‍िधानसभा चुनावों में जीत की बधाई देते हुए कहा कि इस चुनाव को पीएम मोदी के नेतृत्‍व में पूरी ताकत के साथ लड़ा गया. उन्‍होंने इंड‍िया अलायंस पर भी न‍िशाना साधा. 


'विकास को आगे रख कर चुनावों के नतीजों पर लगी मुहर' 
उन्‍होंने कहा कि इं‍ड‍ी अलायंस के तुष्टिकरण, जातिवाद, वोट बैंक की राजनीति, देश को बांटने की कोशिश पर प्रधानमंत्री के विकास का पलड़ा भारी पड़ा है. देश ने विकास को आगे रख कर इन चुनावों के नतीजों पर मुहर लगाई है. 


यह भी पढ़ें: Election Results 2023 Live: BJP मुख्यालय में जीत का जश्न, पीएम मोदी बोले, 'सबका साथ, सबका विकास की भावना जीती है'