Assembly Election Results 2023: देश के पांच राज्यों में चुनाव के बाद अब आज वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझान में बीजेपी आगे चल रही है. बीजेपी तीन राज्यों मध्य प्रदेश और राजस्थान में काफी आगे चल रही है. एनसीपी नेता शरद पवार ने विश्वास जताया कि बीजेपी और सहयोगी पार्टियां महाराष्ट्र में सत्ता में नहीं आएंगी. शरद पवार सतारा में बोल रहे थे. शरद पवार ने यह भी कहा कि इस वक्त मोदी के पक्ष में रुझान है, इसे स्वीकार करना चाहिए.


क्या बोले शरद पवार?
ABP माझा के अनुसार, शरद पवार ने कहा, आज के नतीजे का 'इंडिया' (INDIA) के मोर्चे पर कोई असर नहीं पड़ेगा. यह तो मानना ​​ही पड़ेगा कि वर्तमान में बीजेपी के लिए अनुकूल रुझान है. मंगलवार शाम 6 बजे इंडिया (I.N.D.I.A) गठबंधन की बैठक बुलाई गई है. हम राज्य के विशेषज्ञों से जानकारी लेना चाहते हैं. जब तक वास्तविक जानकारी सामने नहीं आती तब तक ईवीएम को दोष नहीं दिया जा सकता.


तेलंगाना में राहुल गांधी पर बोले पवार
शरद पवार ने कहा, बीआरएस को अपने ही राज्य की उपेक्षा के कारण हार का सामना करना पड़ेगा. राहुल गांधी की मुलाकात का अच्छा असर हुआ है. नतीजे के बाद राहुल गांधी की जीत पक्की हो गई. राजस्थान में कांग्रेस सत्ता में थी. नये लोगों को अवसर देने का चलन है. मैंने चुनाव प्रचार में हिस्सा नहीं लिया. दिल्ली में एक बैठक होगी जिसके बाद हम इस बारे में बात करेंगे. 


मराठा समाज को न्याय मिलना चाहिए 
शरद पवार ने कहा, मराठा समुदाय को न्याय मिलना चाहिए, सर्वदलीय बैठक में इस पर सहमति बनी है. सर्वदलीय बैठक में आरक्षण देते समय सबकी भूमिका थी, दूसरों को देने की नहीं. आरक्षण के लिए जनगणना होनी चाहिए. मराठा समाज को बिना किसी की थाली से दिए आरक्षण मिलना चाहिए. दूसरों को धक्का दिए बिना मराठा समुदाय को आरक्षण मिलना चाहिए.' इसके लिए संसद में जाकर कुछ काम करने होंगे. 


मराठा आरक्षण के कारण कई मुद्दे उपेक्षित हैं
यह सच है कि मराठा आरक्षण के कारण आम आदमी की समस्याओं, नुकसान, सूखे को नजरअंदाज कर दिया जाता है. शरद पवार ने यह भी कहा कि केंद्र और राज्य सरकार दोनों को ध्यान देना चाहिए.  


इस पढ़ें: Election Results 2023: 'पांचों राज्यों में BJP का दावा मजाक, राजस्थान में अगर जीती तो इसका श्रेय...', संजय राउत का बड़ा बयान