Election Results Reactions Highlights: पीएम मोदी ने 3 राज्यों में जीत के बाद जनता का आभार जताया, राहुल गांधी बोले- 'जारी रहेगी विचारधारा की लड़ाई'
Election Results Reactions 2023 Highlights: 5 राज्यों में अब नतीजों की बारी है. रुझानों में बीजेपी को तीन राज्यों में बहुमत मिलता नजर आ रहा है. इस बीच राजनीतिक दिग्गजों की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.
LIVE
Background
Election Results 2023 Reactions Live: पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद अब मतगणना की बारी है. रविवार (3 दिसंबर) को चार राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा चुनाव की मतगणना हो रही है, जबकि मिजोरम चुनाव की मतगणना की तारीख को चुनाव आयोग की ओर से संशोधित कर उसे 4 दिसंबर कर दिया गया है.
इससे पहले इन राज्यों को लेकर विभिन्न एजेंसियों की ओर से जारी किए गए एग्जिट पोल के आंकड़ों पर कई राजनीतिक दिग्गजों ने प्रतिक्रियाएं दी थीं. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और पूर्व सीएम रमन सिंह समेत कई नेताओं ने एग्जिट पोल पर रिएक्शन देते हुए अपनी-अपनी जीत के दावे किए थे. अब एक बार फिर चुनाव नतीजों को लेकर सभी अपनी पार्टी की जीत का भरोसा जता रहे हैं.
बता दें कि मध्य प्रदेश और राजस्थान को लेकर ज्यादातर एग्जिट पोल में बीजेपी के पक्ष में आंकड़े दिखे, वहीं, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में कांग्रेस को बढ़त दिख रही है. मिजोरम में एमएनएफ को सबसे ज्यादा सीटें मिलने का अनुमान एग्जिट पोल के आंकड़ों में लगाया गया है.
हिंदी पट्टी के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. मध्य प्रदेश में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने सबसे ज्यादा 114 सीटें जीती थीं और कुछ अन्य विधायकों के सहयोग सरकार बनाई थी लेकिन पार्टी के भीतर ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कुछ विधायकों की बगावत उसे भारी पड़ गई थी और करीब 15 महीने में कमलनाथ सरकार गिर गई थी.
मध्य प्रदेश में कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार वह पूर्ण बहुमत के आंकड़े में जीत दर्ज करेगी. कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह का कहना है कि शिवराज सरकार के वादों से जनता ऊब चुकी है, इसलिए कांग्रेस जीतेगी. वहीं, सीएम शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि राज्य में कांग्रेस के साथ बीजेपी की कोई टक्कर नहीं है, जनता का आशीर्वाद उनकी पार्टी को एक बार फिर सत्ता के सिंहासन पर बैठाएगा.
कांग्रेस नेता कमलनाथ ने 1 दिसंबर को अपने X हैंडल पर एक वीडियो जारी करके कहा कि उनकी पार्टी के सभी कार्यकर्ता पूरी ताकत से मैदान में आ जाएं, बीजेपी चुनाव हार चुकी है. उन्होंने दावा किया कि कुछ एग्जिट पोल जानबूझकर इसलिए बनाए गए हैं कि कांग्रेस कार्यकर्ता निराश हों और झूठा माहौल दिखाकर अधिकारियों पर दबाव बनाया जाए.
छत्तीसगढ़ में सीएम भूपेश बघेल ने 75 पार सीटें जीतने का भरोसा जताया है. डिप्टी सीएम और कांग्रेस नेता टीएस सिंह देव ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि उनका मानना है कि कांग्रेस 60 सीटों के आसपास जीतेगी. वहीं, बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का कहना है कि बीजेपी कम से कम 55-56 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडिया से बात करते हुए यह विश्वास जता चुके हैं कि एग्जिट पोल कुछ भी आए लेकिन राज्य में सरकार कांग्रेस की बन रही है. उन्होंने यहां तक दावा किया कि पांचों राज्यों में बीजेपी कहीं नहीं आ रही है.
इस बार के ज्यादातर एग्जिट पोल में तेलंगाना में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी दिखाई गई है लेकिन बीआरएस नेताओं ने भरोसा जताया है कि सरकार उनकी पार्टी की ही बनेगी. मुख्यमंत्री केसीआर के बेटे और मंत्री केटीआर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ''बहुत दिनों बाद चैन की नींद आई. एग्जिट पोल बढ़ोतरी ले सकते हैं, एग्जेक्ट पोल (मतगणना) हमें अच्छी खबर देंगे.''
यह भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023: चुनाव नतीजों से पहले राज्यपाल से मिलीं वसुंधरा राजे, निकाले जा रहे सियासी मायने
Election Results 2023 Reactions Live: तीन राज्यों में हार और तेलंगाना में जीत पर आया राहुल गांधी का रिएक्शन
कांग्रेस के प्रदर्शन पर सांसद राहुल गांधी ने कहा, "हम मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश को विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं, विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी. तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद. प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम जरूर पूरा करेंगे." सभी कार्यकर्ताओं को उनकी मेहनत और समर्थन के लिए दिल से शुक्रिया।
Election Results 2023 Reactions Live: 'आराम से बैठकर करेंगे विश्लेषण'- कांग्रेस की हार पर दिग्विजय सिंह का बयान
मध्य प्रदेश में कांग्रेस के प्रदर्शन पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्वजिय सिंह ने कहा, "आराम से बैठकर इसका विश्लेषण करेंगे." एमपी की 230 सीटों में से बीजेपी 165 पर आगे चल रही है. वहीं कांग्रेस के 64 उम्मीदवार आगे हैं.
राजस्थान जीत पर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष की पहली प्रतिक्रिया
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा, "राजस्थान की जनता ने पीएम मोदी की गारंटी पर भरोसा किया. मैं राजस्थान की सभी जनता का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं. यह हमारे कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत है कि हमें स्पष्ट बहुमत मिला."
तीन राज्यों में कांग्रेस की हार पर मल्लिकार्जुन खरगे का रिएक्शन
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने तेलंगाना के मतदाताओं को धन्यवाद कहा. उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर कहा, "छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश के चुनाव परिणाम हमारी अपेक्षाओं के अनुरूप नहीं रहे हैं, लेकिन हम मजबूती से वापसी करेंगे." उन्होंने आगे कहा, "हमें इस हार से हताश हुए बगैर इंडिया गठबंधन के दोगुने जोश के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारी में लग जाना है."
एमपी में कांग्रेस की हार पर कमलनाथ का पहला रिएक्शन
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की हार पर कमलनाथ ने कहा, "हम लोकतंत्र की इस लड़ाई में एमपी के मतदाताओं के निर्णय को स्वीकार करते हैं. मैं बीजेपी को बधाई देता हूं और उम्मीद करता हूं कि लोगों ने उन्हें जो समर्थन दिया है, उस पर वे खरा उतरेंगे.''