Election Results 2023: 'कुछ लोग बेईमानी भी कट्टरता से करते हैं', पीएम मोदी का विपक्ष पर वार | 10 बड़ी बातें
PM Narendra Modi On Election Results 2023: त्रिपुरा मेघालय और नगालैंड के नतीजों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी मुख्यालय पहुंचे और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
PM Modi On Election Results: पूर्वोत्तर के तीन राज्य त्रिपुरा, मेघालय और नगालैंड में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. दो राज्यों में तो बीजेपी ने वापसी की है लेकिन मेघालय में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिला है और कोनराड संगमा की पार्टी एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. त्रिपुरा में बीजेपी गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिला है. तो वहीं, नगालैंड में भी बहुमत मिल गया है. बीजेपी की इस जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने पूर्वोत्तर के सभी नागरिकों के सम्मान में मोबाइल की फ्लैश लाइट ऑन कराई. बीजेपी मुख्यालय पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि पूर्वोत्तर की जनता को साथ देने के लिए अभिनंदन है. आज के नतीजे सभी कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम हैं. ये परिणाम देश और दुनिया के लिए बहुत सारे संदेश हैं. तो आइए जानते हैं...
पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें-
- पीएम मोदी ने कहा कि नतीजों ने बताया है कि भारत में लोकतंत्र और लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं पर कितनी आस्था है. लोकतंत्र की राह पर चलते हुए हर शंका का समाधान हो सकता है.
- उन्होंने कहा, एक समय था जब नॉर्थ ईस्ट में चुनाव और नतीजे आते थे तो उतनी चर्चा नहीं होती थी. जो चर्चा होती थी वो बम बंदूक और बुलेट की होती थी. इस बार के चुनाव में परिवर्तन देखा और देश और दिशा बदल दी और नई दिशा में चल पड़ा नॉर्थ ईस्ट दिखा है. टीवी पर चुनाव के नतीजे छाए रहे.
- ‘अब नॉर्थ ईस्ट न दिल्ली से दूर है और न दिल से. ये नया इतिहास रचे जाने का समय है.’
- नॉर्थ ईस्ट दौरों का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा, जब से पीएम बने 50 से भी ज्यादा बार विजिट कर चुके हैं. ये मुझे एक नागरिक ने बताया तो लगा कि मेहनत कभी न कभी रंग लाती है. बार-बार नॉर्थ ईस्ट जाकर मैंने उनके दिलों को जीता है. पूर्वोत्तर के लोगों को लगता है कि अब उनकी उपेक्षा नहीं होती है.
- उन्होंने कहा कि हमारे विशेष शुभचिंतक सोचते हैं कि बीजेपी की जीत का राज क्या है. बीजेपी की सफलता का राज त्रिवेणी में छिपा है. तीन धाराओं का संगम. पहली शक्ति बीजेपी सरकारों का कार्य, दूसरी कार्य संस्कृति और तीसरी कार्यकर्ताओं का सेवा भाव. ये त्रिवेणी मिलकर बीजेपी की शक्ति को 111 गुना बढ़ा देती है.
- उन्होंने कहा कि बीजेपी ने देश को नई राजनीति और राजनीतिक संस्कृति दी है. काम करने के तौर तरीकों में कोई भेदभाव नहीं होता. देश में एक और राजनीतिक मॉडल रहा है. पहले कहा जाता था कि पॉलिटिशियन अगले चुनाव के बारे में सोचते हैं. अगली पीढ़ी को देने के बारे में सोचते हैं और कुछ लोग तो बेईमानी भी कट्टरता के साथ करते हैं.
- पीएम मोदी ने कहा कि लोगों को गुमराह करने की नीति पर काम हो रहा है. ये पॉलिटिकल मॉडल कठिनाइयों को दूर नहीं करता था. पहले की सरकारें कठिनाइयों से बचती रहीं. हम इनसे मुकाबला कर रहे हैं.
- नॉर्थ ईस्ट के लोगों को घर, जल, गैस सभी की व्यवस्था कराई गई. भारत के विकास और उसकी रफ्तार की तारीफ पूरी दुनिया में हो रही है.
- उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ लोग बेईमानी भी कट्टरता के साथ करते हैं.
- "कुछ लोग मोदी की कब्र खोदने में लगे हैं. कुछ लोग कह रहे हैं कि मर जा मोदी लेकिन देश कह रहा है कि मत जा मोदी."
ये भी पढ़ें: Tripura Election Result 2023: त्रिपुरा में बीजेपी की दोबारा जीत क्यों है मोदी-अमित शाह के लिए बहुत बड़ी बात, जानें